HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MP Assembly Elections 2023 : सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, जातीय जनगणना के साथ पीडीए पर खेला दांव

MP Assembly Elections 2023 : सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, जातीय जनगणना के साथ पीडीए पर खेला दांव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Samajwadi Party) व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former UP Chief Minister Akhilesh Yadav) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए मंगलवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Samajwadi Party) व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former UP Chief Minister Akhilesh Yadav) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए मंगलवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है। सपा ने सरकार बनने पर जातीय जनगणना (Caste Census) कराने सहित पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों (PDA) को न्याय दिलाने का वादा किया है।

पढ़ें :- सपा अधिवक्ता सभा ने कन्नौज लोक सभा सीट से अखिलेश यादव को जिताने की भरी हुंकार,मांगे वोट

सपा (SP) ने पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है और कहा कि जनता को आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी दी जाएगी।सपा ने यूपी की तरह मध्य प्रदेश में भी मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित करने का वादा किया है और महिलाओं को समाजवादी पेंशन (Samajwadi Pension for Women) देने का एलान किया है।

पढ़ें :- एक दल है जो अपनों पर हमला कर रहा है और दूसरा दल अपनों को निकाल रहा है...BJP-BSP पर अखिलेश यादव का निशाना

सरकारी कर्मचारियों को साधने ने लिए पार्टी ने पुरानी पेंशन के वादे को घोषणापत्र में शामिल किया है। वहीं, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) देने का वादा किया है। सपा ने वादा किया है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ होने पर जनता में समाजवादी मूल्यों व सिद्धांतों को बढ़ावा देगी और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा के साथ ही युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएगी। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने जनता से वोट करने की अपील की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...