प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने कुशीनगर (kushinagar) जिले को इंटरनेशनल एयरपोर्ट (international airport) का तोहफा देने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) का तोहफा दिया। पीएम मोदी (Pm Modi) ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। साथ ही 180.66 करोड़ की 12 विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।
कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने कुशीनगर (kushinagar) जिले को इंटरनेशनल एयरपोर्ट (international airport) का तोहफा देने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) का तोहफा दिया। पीएम मोदी (Pm Modi) ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। साथ ही 180.66 करोड़ की 12 विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।
इस दौरान पीएम मोदी (Pm Modi) ने वहां मौजूद लोगों को भोजपुरी में संबोधित किया। पीएम ने बताया कि इससे पहले उन्होंने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन किए हैं। लोगों को संबोधित करते हुए यूपी की पूर्ववर्ती सरकारों पर पीएम मोदी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश से माफियाराज खत्म हो गया है।
यहां पर अब माफिया माफी मांगते हैं और दर्द माफियावादियों को हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले जो सरकार यहां पर थी, उसकी नीति थी माफिया को खुली छूट, खुली लूट। आज योगी जी के नेतृत्व में यहां माफिया माफी मांगता फिर रहा है। पीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार, डबल ताकत से स्थितियों को सुधारने में जुटी हुई है।
वर्ना 2017 से पहले जो सरकार यहां थी, उसे आपकी दिक्कतों से, गरीब की परेशानी से कोई सरोकार नहीं था। लोहिया जी कहा करते थे कि कर्म को करूणा से जोड़ो, भरपूर करुणा से जोड़ो। लेकिन जो पहले सरकार चला रहे थे, उन्होंने गरीब के दर्द की परवाह नहीं की, पहले की सरकार ने अपने कर्म को, घोटालों से जोड़ा, अपराधों से जोड़ा।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि इन लोगों की पहचान समाजवादी की नहीं, परिवारवादी की बन गई है। इन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार का भला किया, समाज का और उत्तर प्रदेश का हित भूल गए।