Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) का आज पांच डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) में प्रथम दृष्टया पाया कि, महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की दम घुटने से जान गयी है। वहीं, उनका विसरा सुरक्षित रखा गया है। फिलहाल डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पूरी तरह से अध्यन करने में जुटा है।
Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) का आज पांच डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) में प्रथम दृष्टया पाया कि, महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की दम घुटने से जान गयी है। वहीं, उनका विसरा सुरक्षित रखा गया है। फिलहाल डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पूरी तरह से अध्यन करने में जुटा है।
वहीं, शव को संगम में स्नान के बाद मठ ले जाया गया। इससे पहले बाघंबरी मठ से संगम के लिए निकली अंतिम यात्रा में संतों और भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं, देश के विभिन्न महामंडलेश्वर और 13 अखाड़ों के साधु संत प्रयागराज पहुंचे हैं। अब से कुछ देर में नरेंद्र गिरि को भू समाधि दी जाएगी।
बता दें कि, सोमवार को महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद कई सवाल उठे थे। वहीं, सुसाइड नोट में उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरि पर गंभीर आरोप लगाए थे। फिलहाल आनंद गिरि समेत तीन लोग अभी पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।