HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahant Narendra Giri Death: मौत के बाद का वीडियो आया सामने, रस्सी के कैसे हुए टुकड़े और चल रहा था पंखा?

Mahant Narendra Giri Death: मौत के बाद का वीडियो आया सामने, रस्सी के कैसे हुए टुकड़े और चल रहा था पंखा?

Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत के बाद उस कमरे का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उनका शव पड़ा हुआ था। घटना के ठीक बाद का ये वीडियो बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महंत नरेंद्र गिरि का शव फर्स पर पड़ा हुआ है, जबकि रस्सी कई टुकड़े में है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत के बाद उस कमरे का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उनका शव पड़ा हुआ था। घटना के ठीक बाद का ये वीडियो बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महंत नरेंद्र गिरि का शव फर्स पर पड़ा हुआ है, जबकि रस्सी कई टुकड़े में है।

पढ़ें :- Delhi Elections 2025: भाजपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, देखिए किसको कहां से बनाया प्रत्याशी

वहीं, पंखा भी चल रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी इस बाबत मठ में रहने वाले शिष्यों से पूछताछ करते भी दिख रहे हैं। वायरल हो रहा वीडियो 1.45 मिनट का है। इसमें महंत का शव फंदे से लटका हुआ मिला। वीडियो शुरू होते ही महंत नरेंद्र गिरि का शव फर्श पर पड़ा नजर आता है और बगल में ही महंत के कथित सुसाइड नोट में उत्तराधिकारी बताए गए बलबीर गिरि खड़े नजर आते हैं।

इसके साथ ही एक फोटोग्राफर और एक दारोगा भी वीडियो में दिख रहे हैं। इसके बाद कैमरा कमरे में पड़े बिस्तर और वहां सजाई गईं तस्वीरों व सर्टिफिकेट की ओर घूमता है। अगले फ्रेम में कैमरा कमरे में लगे पंखे की तरफ किया जाता है, जिसमें पंखा चलता हुआ दिखाई देता है।

पंखे की रॉड जिस चुल्ले में फंसी होती है, इसी चुल्ले में पीले रंग की नॉयलॉन की उस रस्सी का एक हिस्सा भी फंसा नजर आता है, जिससे बनाए गए फंदे पर महंत का शव लटका मिला। वीडियो में फर्श पर मृत पड़े महंत के गले में रस्सी का एक टुकड़ा भी फंसा दिखाई देता है।

ये उठ रहे सवाल?
.आखिर महंत के शव को फंदे से उतारने के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों की गई?
. रस्सी के कैसे टुकड़े हुए?
. पुलिस के आने का इंतजार क्यों नहीं किया गया?
. कमरे का पंखा कैसे चल रहा था?

पढ़ें :- संविधान में जो हमें हक और अधिकार मिलते हैं उसके खिलाफ है भारतीय जनता पार्टी : अखिलेश यादव

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...