1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:सीमा से 19 लाख की हेरोइन बरामद, एक दबोचा गया

महराजगंज:सीमा से 19 लाख की हेरोइन बरामद, एक दबोचा गया

सीमा से 19 लाख की हेरोइन बरामद, एक दबोचा गया

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::महराजगंज पुलिस ने बॉर्डर पर नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सोनौली थाना पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पढ़ें :- UP SIR: यूपी में एक बार फिर बढ़ी एसआईआर की समय सीमा, जानिए कब आएगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट?

थाना सोनौली पुलिस और एसएसबी की टीम बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान फरेन्दी तिवारी बाजार के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 19 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 19 लाख रुपये आंकी गई है।

आरोपी की पहचान जोगिन्दर धरिकार (19) निवासी सिद्धार्थनगर-नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सोनौली में मुकदमा दर्ज कर उसका न्यायालय चालान कर दिया। टीम में सीओ नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी, एसआई रोहित सविता, भानु प्रताप सिंह, सौरभ सिंह, अरमेश राय, एसएसबी के जतिन, रवि कुमार, संजय सिंह चौहान, सुदीप पात्रा व सुनील विष्ट शामिल रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...