HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra elections: अतिंम समय में अजित पवार गुट ने खोले पत्ते, नवाब मलिक को यहां से बनाया प्रत्याशी

Maharashtra elections: अतिंम समय में अजित पवार गुट ने खोले पत्ते, नवाब मलिक को यहां से बनाया प्रत्याशी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मी अब और ज्यादा बढ़ती जा रही है। एनसीपी अजित गुट की तरफ से मंगलवार नवाब मलिक को विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया है। एनसीपी की तरफ से उन्हें मानखुर्द शिवाजी नगर ​विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मी अब और ज्यादा बढ़ती जा रही है। एनसीपी अजित गुट की तरफ से मंगलवार नवाब मलिक को विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया है। एनसीपी की तरफ से उन्हें मानखुर्द शिवाजी नगर ​विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

पढ़ें :- Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इन विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए आया कॉल, देखें पूरी लिस्ट

अजित पवान गुट की तरफ से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद नवाब मलिक ने अपना नामांकन दाखिल किया है। ये तब हुआ जब अजित पवार गुट की सहयोगी पार्टी भाजपा इसका विरोध कर रही थी। दरअसल, महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार) महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं। बीजेपी ने नवाब मलिक को टिकट देने का विरोध किया था।

वहीं अपना नामांकन दाखिल करने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि, आज मैंने एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी नामांकन दाखिल किया था। लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा और हमने इसे दोपहर 2.55 बजे जमा कर दिया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं। उन्हें मुझ पर भरोसा है, बड़ी संख्या में मतदाता निश्चित रूप से मेरा समर्थन करेंगे, मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...