HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra elections: स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद ने छोड़ी सपा, शरद पवार की पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

Maharashtra elections: स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद ने छोड़ी सपा, शरद पवार की पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। इन सबके बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति और सपा नेता फहद अहमद ने रविवार को पार्टी छोड़ दी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) में शामिल हो गए। शरद पवार की पार्टी ने उन्हें एनसीपी (अजित पवार) की सना मलिक के खिलाफ अणुशक्ति नगर सीट से मैदान में उतारा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। इन सबके बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति और सपा नेता फहद अहमद ने रविवार को पार्टी छोड़ दी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) में शामिल हो गए। शरद पवार की पार्टी ने उन्हें एनसीपी (अजित पवार) की सना मलिक के खिलाफ अणुशक्ति नगर सीट से मैदान में उतारा है।

पढ़ें :- Big Breaking-बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर चुनाव आयोग का एक्शन, पैसे बांटने के आरोपों पर FIR दर्ज

इस मौके पर फहाद अहमद ने कहा, मैं पहले नेतृत्व दल से मुलाकात करूंगा उसके बाद कुछ कहूंगा। एनसीपी-एससीपी की विचारधारा समाजवादी पार्टी की विचारधारा से अलग नहीं है। मैं शरद पवार साहब का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने अखिलेश यादव से पूछा और कहा कि हम फहाद का नाम एनसीपी-एससीपी के चिन्ह के साथ घोषित करना चाहते हैं।

वहीं, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनसीपी-एससीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा, फहद अहमद एक सुशिक्षित युवा मुस्लिम युवक हैं और उन्होंने पूरे देश में एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। लोग चाहते हैं कि हम ऐसे नेताओं को मौका दें। वह पहले समाजवादी पार्टी में थे, लेकिन हमारी बातचीत हुई और वह हमारी पार्टी में आ गए। हमने उन्हें अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पार्टी से टिकट दिया।

एक चरण में होगा महराष्ट्र में चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर एक चरण में चुनाव होगा। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। राज्य में चुनाव की प्रक्रिया 25 नवंबर को पूरी हो जाएगी।

 

पढ़ें :- सीएम योगी का 'बटेंगे तो कटेंगे' नारा महाराष्ट्र में अप्रासंगिक, बीजेपी  एमएलसी पंकजा मुंडे के बाद अब राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण ने किया विरोध

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...