महाराष्ट्र की सियासत (Politics of Maharashtra) में आज ही के दिन बीते साल 20 जून को ही एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में 40 विधायकों ने उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ बगावत की थी। शिवसेना इस दिन को 'अंतरराष्ट्रीय गद्दार दिवस' (International Traitor Day) मनाने का एलान कर चुकी है। यही वजह है कि मुंबई पुलिस ने शिवसेना-एनसीपी (Shiv Sena-NCP) कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया है कि राज्य में कानून व्यवस्था को न बिगाड़ें।
मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत (Politics of Maharashtra) में आज ही के दिन बीते साल 20 जून को ही एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में 40 विधायकों ने उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ बगावत की थी। शिवसेना इस दिन को ‘अंतरराष्ट्रीय गद्दार दिवस’ (International Traitor Day) मनाने का एलान कर चुकी है। यही वजह है कि मुंबई पुलिस ने शिवसेना-एनसीपी (Shiv Sena-NCP) कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया है कि राज्य में कानून व्यवस्था को न बिगाड़ें। बता दें कि शिवसेना-एनसीपी (Shiv Sena-NCP) आज राज्य में विरोध प्रदर्शन कर सकती हैं। गद्दारी के मुद्दे पर राज्य की सियासत गरमाई हुई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
शिवसेना ने संयुक्त राष्ट्र को लिखा पत्र
शिवसेना 20 जून को विश्व गद्दार दिवस (International Traitor Day) के तौर पर मनाने की मांग कर रही है। शिवसेना नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस को पत्र लिखा है। इस पत्र में संजय राउत ने लिखा है कि ‘भारत के उच्च सदन के सदस्य और शिवसेना (यूबीटी) के नेता के तौर पर यह प्रस्ताव देता हूं कि 20 जून को विश्व गद्दार दिवस (International Traitor Day) के रूप में मनाया जाए। इसी दिन 40 विधायकों के एक बड़े ग्रुप ने भाजपा के उकसावे पर शिवसेना छोड़ दी थी और महाविकास अघाड़ी की सरकार गिराने की कोशिश की। इन लोगों ने उद्धव ठाकरे के साथ धोखा किया। इसलिए मैं अपील करता हूं कि 20 जून को अंतरराष्ट्रीय गद्दार दिवस (International Traitor Day) के रूप में मनाया जाए।’
भाजपा का तगड़ा पलटवार
वहीं भाजपा ने भी शिवसेना (यूबीटी) को करारा जवाब देते हुए उन पर ही गद्दारी का आरोप लगा दिया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे गद्दारी की बात करते हैं लेकिन गद्दारी उद्धव ठाकरे ने की है। फडणवीस ने कहा कि राज्य की जनता ने शिवसेना-भाजपा को समर्थन दिया था लेकिन आप कांग्रेस, एनसीपी के साथ गए। ऐसे में गद्दारी आपने की। फडणवीस ने ये भी कहा कि एकनाथ शिंदे ने तो शिवसेना बचाई है। भिवंडी लोकसभा की कल्याण विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने ये बातें कही।
वहीं भाजपा विधायक नितेश राणे (BJP MLA Nitesh Rane) ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘उद्धव ठाकरे अपना जन्मदिन 27 जुलाई को मनाते हैं। उनसे बड़ा गद्दार कोई नहीं है। उन्होंने अपने पिता की विचारधारा से गद्दारी की, हिंदुत्व से गद्दारी की और मराठियों से, देवेंद्र फडणवीस और भाजपा से गद्दारी की। इसलिए 27 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय गद्दार दिवस (International Traitor Day) के रूप में मनाया जाना चाहिए। राणे ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र (UN) मेरी अपील पर विचार करेगा।’
शिवसेना के स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम
बता दें कि 19 जून को शिवसेना का 57वां स्थापना दिवस था। इस मौके पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, दोनों ने कार्यक्रम आयोजित किए। दरअसल आगामी चुनाव को देखते हुए दोनों ही पार्टियां अपने आप को असली शिवसेना दिखाने की कोशिश कर रही हैं।