महाराष्ट्र (Maharashtra) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। भंडारा (Bhandara) के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordinance Factory) में बड़ा धमाका (Big Explosion) हुआ है। आयुध निर्माण कंपनी (Ordnance Manufacturing Company) के सी सेक्शन में विस्फोट की सूचना मिली है।
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। भंडारा (Bhandara) के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordinance Factory) में बड़ा धमाका (Big Explosion) हुआ है। आयुध निर्माण कंपनी (Ordnance Manufacturing Company) के सी सेक्शन में विस्फोट की सूचना मिली है। भंडारा जिले (Bhandara District) के जवाहर नगर (Jawahar Nagar) स्थित आयुध निर्माण कंपनी (Ordnance Manufacturing Company) के सी सेक्शन में जोरदार विस्फोट हुआ। बताया गया है कि इस धमाके में आठ लोगों की मौत (8 People Died) हो गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इस कंपनी में शराब तैयार की जा रही थी।