महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में एक बार फिर टूट की खबर आ रही है। अजित पवार बड़ी संख्या में अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ देर में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें अजित पवार के डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात कही जा रही है।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में एक बार फिर टूट की खबर आ रही है। अजित पवार (Ajit Pawar) बड़ी संख्या में अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ देर में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें अजित पवार के डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ मौजूद कई विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। दरअसल, एनसीपी में बीते काफी दिनों से टूट दिखाई दे रही थी। बीते दिनों शरद पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था। इसके बाद से अजित पवार को बड़ा झटका लगा था। इसके बाद से ही उनके एनडीए में जाने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं।
ये नेता पहुंचे राजभवन
बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप पाटिल समेत अन्य नेता पहुंचे हैं। बताया जा रहा है ये सभी मंत्री पद की शपथ लेंगे।
सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे राजभवन
इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी राजभवन पहुंच गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजभवन पहुंचे अजित पवार के साथ पहले से ही राकांपा के कई विधायक मौजूद हैं। एनडीए को समर्थन देने के बाद अजित पवार और छगन भुजबल सरकार में मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं।