HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: एनसीपी के दोनों खेमों ने एक ही दिन बुलाई बैठक, शरद पवार गुट ने कल होने वाली मीटिंग को लेकर जारी किया व्हिप

Maharashtra Politics: एनसीपी के दोनों खेमों ने एक ही दिन बुलाई बैठक, शरद पवार गुट ने कल होने वाली मीटिंग को लेकर जारी किया व्हिप

महाराष्ट्र में हुई सियासी उल्टफेर के बाद एनसीपी दो गुटों में बंट गयी है। शरद पवार और अजित पवार पार्टी पर अपना-अपना दावा ठोंक रहे हैं। मंगलवार को दोनों गुटों के बीच बैठकों का दौर चला और अपनी ताकत दिखाने के लिए शरद पवार और अजित पवार गुट ने बुधवार को बैठक बुलाई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में हुई सियासी उल्टफेर के बाद एनसीपी दो गुटों में बंट गयी है। शरद पवार और अजित पवार पार्टी पर अपना-अपना दावा ठोंक रहे हैं। मंगलवार को दोनों गुटों के बीच बैठकों का दौर चला और अपनी ताकत दिखाने के लिए शरद पवार और अजित पवार गुट ने बुधवार को बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि, शरद पवार के गुट की कल होने वाली बैठक से पहले पार्टी के चीफ व्हिप जितेंद्र आव्हाड ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।

पढ़ें :- पीएम मोदी राहुल गांधी को अपशब्द कहने के बजाए, महंगाई, बेरोजगारी पर फोकस करें, याद रखें सत्ता कभी किसी एक हाथ में नहीं रहती : शरद पवार

जिसमें उन्होंने लिखा कि 5 जुलाई 2013 को दोपहर 1 बजे यशवंतराव चव्हाण केंद्र, मुंबई में विधानमंडल राकांपा ने सभी विधानसभा सदस्यों की बैठक बुलाई है। पार्टी का आदेश है कि विधानमंडल के सभी सदस्यों को उपस्थित रहना होगा। बताया जा रहा है कि शदर पवार ने मुंबई में कल बुलाई गई बैठक के लिए विधायकों को खुद फोन करना शुरू कर दिया है। अजित पवार ने भी कल ही बैठक बुलाई है।

मेरी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए: शरद पवार
एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि जिन लोगों ने मेरी विचारधारा को धोखा दिया, उन्हें मेरी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। शरद पवार की तस्वीर नए पार्टी कार्यालय में रखी गई, जिसका उद्घाटन आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...