1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: गर्णश चतुर्थी पर राज ठाकरे के आवास पहुंचे उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ेगी हलचल

Maharashtra Politics: गर्णश चतुर्थी पर राज ठाकरे के आवास पहुंचे उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ेगी हलचल

महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे भाइयों के साथ आने की खबर से सियासी हलचल बढ़ गयी है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के आवास 'शिवतीर्थ' गए। गणेश चतुर्थी के अवसर पर ठाकरे भाइयों की इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति का पारा और ज्यादा बढ़ गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे भाइयों के साथ आने की खबर से सियासी हलचल बढ़ गयी है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ गए। गणेश चतुर्थी के अवसर पर ठाकरे भाइयों की इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति का पारा और ज्यादा बढ़ गया है। दरअसल, राज ठाकरे हर साल शहर के दादर इलाके में स्थित अपने आवास पर भगवान गणेश की पूजा करते हैं। शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे और उनकी मां रश्मि भी उद्धव के साथ थे।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का एक साथ आना महाराष्ट्र की राजनीति में काफी अहम माना जा रहा है। निकाय चुनाव से पहले ये मुलाकात दोनों नेताओं के बीच सुलह का संकेत दे रही हैं। कभी बिछड़े रहे इन चचेरे भाइयों के बीच यह कम से कम तीसरी ऐसे बातचीत या मुलाकात है, जो सार्वजनिक रूप से सामने आई है।

बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए त्रि—भाषा फॉर्मूले और राज्य में हिंदी थोपने संबंधी अपने विवा​दास्पद सरकारी आदेशों को वापस लेने के बाद दोनों ने 5 जुलाई को एक मंच साझा किया था। राज पिछले महीने उद्धव को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए बांद्रा स्थित ‘मातोश्री’ गए थे। वहीं, अब कहा जा रहा है कि, दोनों नेता निकाय चुनाव से पहले साथ आएंगे और चुनावी मैदान में उतरेंगे।

 

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...