1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महुआ मोइत्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलेंः ईडी ने भेजा समन, 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया, जानिए पूरा मामला

महुआ मोइत्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलेंः ईडी ने भेजा समन, 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया, जानिए पूरा मामला

तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें समन जारी किया है और पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि, महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। दरअसल, महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के गंभीर आरोप लगे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें समन जारी किया है और पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि, महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। दरअसल, महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के गंभीर आरोप लगे हैं। इन्हीं की जांच कर रही संसद की आचार समिति ने लोकसभा में महुआ की सांसदी खत्म करने की सिफारिश की थी। बाद में रिपोर्ट के आधार पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महुआ को निष्कासित कर दिया।

पढ़ें :- आम चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी पर SC ने ED से मांगा जवाब, जजों ने ASG से सवालों की बौछार

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में सवाल पूछने का आरोप है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने दावा किया था कि ये सबूत वकील जय अनंत देहादराई द्वारा प्रदान किए गए थे।

गौरतलब है कि, भाजपा के नेता निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल में भी शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने टीएमसी सांसद पर संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं उन्होंने मोइत्रा पर आर्थिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया था। टीएमसी नेता के खिलाफ लोकपाल की तरफ से शिकायत करने के बाद सीबीआई ने प्राथमिक जांच शुरू की थी।

 

पढ़ें :- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...