बॉलीवुड फेमस कलाकार पंकज त्रिपाठी (Pankaj tripathi) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) में मुख्य किरदार निभाएंगे। फिल्म से उनका पहला लुक निर्माताओं द्वारा रविवार को स्टेटमैन की जयंती के अवसर पर जारी किया गया। फर्स्ट लुक में अभिनेता को कुर्ता धोती पहने हुए देखा जा सकता है.
Main Atal Hoon first poster Released: बॉलीवुड फेमस कलाकार पंकज त्रिपाठी (Pankaj tripathi) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) में मुख्य किरदार निभाएंगे। फिल्म से उनका पहला लुक निर्माताओं द्वारा रविवार को स्टेटमैन की जयंती के अवसर पर जारी किया गया। फर्स्ट लुक में अभिनेता को कुर्ता धोती पहने हुए देखा जा सकता है.
आपको बता दें, इसके साथ ही उनको कवि, राजनेता और मानवतावादी के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के कई पक्षों को दिखाया गया है। फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक, रवि जाधव द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और उत्कर्ष नैथानी द्वारा लिखा गया है,
View this post on Instagram
पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला
सलीम-सुलेमान द्वारा रचित संगीत के साथ समीर के बोल हैं, जबकि सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है। भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित और जीशान अहमद और शिव शर्मा द्वारा सह-निर्मित, ‘मैं अटल हूं’ दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- कड़ाके की ठंड में पतला सा टॉप पहने दिखी पलक तिवारी, तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा किया गर्म