1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कोलकाता एयरपोर्ट पर बड़ा टला हादसा, इंडिगो विमान का पंख इस एयरलाइंस से टकराया, DGCA का सख्त एक्शन

कोलकाता एयरपोर्ट पर बड़ा टला हादसा, इंडिगो विमान का पंख इस एयरलाइंस से टकराया, DGCA का सख्त एक्शन

कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) का पंख एयर इंडिया एक्‍सप्रेस (Air India Express)  के एयरक्राफ्ट के पंख से जा टकराया। इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी वे से गुजर रही थी, तभी एयरक्राफ्ट का हिस्सा दूसरे एयर इंडिया के एयर क्राफ्ट से टकरा गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) का पंख एयर इंडिया एक्‍सप्रेस (Air India Express)  के एयरक्राफ्ट के पंख से जा टकराया। इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी वे से गुजर रही थी, तभी एयरक्राफ्ट का हिस्सा दूसरे एयर इंडिया के एयर क्राफ्ट से टकरा गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक इंडिगो का विमान क्लीयरेंस का इंतजार कर रहा था। तभी उसने विंगटिप में खड़े एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) को टक्कर मार दी। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) चेन्नई हवाईअड्डे जा रहा था। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express)  के प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ‘बाहरी परिस्थितियों के कारण मेहमानों को हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं। एक अन्य एयरलाइन के टैक्सिंग विमान के विंगटिप ने हमारे एक विमान को चपेट में ले लिया, जो स्थिर था और चेन्नई के लिए निर्धारित ऑपरेशन के लिए कोलकाता में रनवे में प्रवेश करने की मंजूरी का इंतजार कर रहा था। विमान खाड़ी में वापस आ गया है और आगे की जांच चल रही है, जिसके लिए हम नियामक और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं।

पायलट पर एक्‍शन

हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो विमान (Indigo Plane) के पायलटों को रोस्टर से हटा दिया। विमानन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि आज कोलकाता में टैक्सिंग के दौरान इंडिगो विमान (Indigo Plane) के खड़ी एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express)  से टकराने के बाद डीजीसीए (DGCA)  ने इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के पायलटों को पद से हटा दिया।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...