1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Coock Tips : घर पर बनाएं बिल्कुल बाजार जैसी बादाम-पिस्ता कुल्फी, हर किसी को खूब पसंद आएगा स्वाद

Coock Tips : घर पर बनाएं बिल्कुल बाजार जैसी बादाम-पिस्ता कुल्फी, हर किसी को खूब पसंद आएगा स्वाद

क्या आप भी घर पर कुल्फी नहीं बना पाते ? अगर ऐसा  है तो आज  मैं आपके लिए लाई  हूँ ये सुपर रेसीपी जिसे देखकर आप जरूर कुल्फी बनाने में सफल हो जाएंगी।  इसका मलाईदार टेक्सचर और ठंडक देने वाला स्वाद हर किसी को खूब भाता है। इसे अलग-अलग फ्लेवर्स में बनाया जा सकता है, लेकिन बादाम-पिस्ता कुल्फी की बात ही कुछ और है। बाजार वाली कुल्फी से कहीं ज्यादा स्वादिष्ट और हेल्दी होगी।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

क्या आप भी घर पर कुल्फी नहीं बना पाते ? अगर ऐसा  है तो आज  मैं आपके लिए लाई  हूँ ये सुपर रेसीपी जिसे देखकर आप जरूर कुल्फी बनाने में सफल हो जाएंगी।  इसका मलाईदार टेक्सचर और ठंडक देने वाला स्वाद हर किसी को खूब भाता है। इसे अलग-अलग फ्लेवर्स में बनाया जा सकता है, लेकिन बादाम-पिस्ता कुल्फी की बात ही कुछ और है। बाजार वाली कुल्फी से कहीं ज्यादा स्वादिष्ट और हेल्दी होगी।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

सामग्री :

1 – दूध- 1 लीटर (फुल क्रीम)

2 – खोया- 1/2 कप (100 ग्राम)

3  – चीनी- 1/2 कप (या स्वादानुसार)

पढ़ें :- Winter Energetic Laddus :  सर्दियों में खाएं गोंद और तिल के लड्डू , भरपूर के साथ् शरीर को रखते हैं एक्टिव

4 – बादाम- 1/4 कप (बारीक कटे हुए)

5 – पिस्ता- 1/4 कप (बारीक कटे हुए)

6 – इलायची पाउडर- 1/2 छोटी चम्मच

7 – काजू- 2 बड़े चम्मच (बारीक कटे हुए)

8 – केसर- 1 चुटकी (दूध में भिगोकर)

पढ़ें :- Metal Cooking Utensils : इस धातु के बर्तन में बना खाना होता है औषधि समान? डे-टू-डे कुकिंग में पोषक तत्व  प्रभावी रूप में मिलते हैं

विधि :

–  सबसे पहले एक भारी तले वाली कड़ाही में दूध को उबालने के लिए रखें।

जब दूध उबलने लगे, तो आंच को मध्यम कर दें और लगातार चलाते रहें ताकि दूध न जले।

दूध को तब तक पकाएं जब तक यह लगभग आधा न हो जाए। इसमें 30-40 मिनट तक का समय लग सकता है।

अब इसमें खोया डालें और अच्छी तरह मिलाएं ताकि कोई गांठ न रह जाए।

इसके बाद इस गाढ़े दूध में चीनी डालें और अच्छी तरह मिलाएं। फिर इलायची पाउडर और भीगे हुए केसर को मिलाएं।

पढ़ें :- Winter Hari Matar :  हरी मटर को सर्दियों का सुपर फूड कहा जाता है ,  इम्यूनिटी और एनर्जी लेवल बढ़ता है

अब इसमें बारीक कटे बादाम, पिस्ता और काजू डालें। कुछ को गार्निशिंग के लिए अलग रख लें।

इसके बाद मिक्सचर को 5-7 मिनट तक पकाएं और फिर आंच बंद कर दें और ठंडा होने दें।

अब कुल्फी मोल्ड्स या छोटे कप में इसे डालें और ऊपर से बचे हुए बादाम-पिस्ता से गार्निश करें।

मोल्ड्स को फ्रीजर में 6-8 घंटे के लिए रख दें।

जब कुल्फी जम जाए, तो मोल्ड्स को गुनगुने पानी में 10-20 सेकंड डुबोकर निकालें और प्लेट में उल्टा करके सर्व करें।

 

पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...