HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. होटल जैसे घर पर बनाईये चना दाल, जाने रेसिपी

होटल जैसे घर पर बनाईये चना दाल, जाने रेसिपी

अगर रोजाना आप एक तरह के दाल खा कर उठ गए हैं तो आज हम आपको बताएंगे घर पर दाल मखनी बनाने का तरीका

By प्रिया सिंह 
Updated Date

चना दाल फ्राई का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. ढाबे पर मिलने वाली चना दाल फ्राई का स्वाद तो लाजवाब होता है. कई लोग तो ढाबे का रुख ही सिर्फ चना दाल फ्राई का स्वाद लेने के लिए करते हैं|

पढ़ें :- green chilli pickle: खाने के स्वाद को करें डबल, ट्राई करें झटपट बनकर तैयार होने वाला हरी मिर्च का अचार, महीनों तक नही होगा खराब

1-कप रात भर भीगा हुआ चना दाल

1 कप क्यूब में कटे प्याज

1 कप प्यूरी टमाटर

1/4 छोटी चम्मच हल्दी

पढ़ें :- Navratri fast: नवरात्रि के नौ दिनों का रखा है व्रत, तो जुबान के स्वाद को बढ़ाने के लिए फलाहारी खाने के साथ ट्राई करें तीखी चटपटी नारियल की चटनी

1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1 छोटी चम्मच जीरे के बीज

1 बड़ी चम्मच सरसों का तेल

3 हरी मिर्च

1 बड़ी चम्मच फ्रेश

पढ़ें :- Nepal's famous Chukauni recipe: आज लंच या डिनर के स्वाद को करें दोगुना चटपटे नेपाल की फेमस चुकाउनी रेसिपी के साथ

क्रीम गार्निशिंग के लिए विधि: – सबसे पहले काली चना दाल पानी डालें और उबलने दें। फिर इसमें नमक, हल्दी और सरसों का तेल मिला दें। दाल को धीमी आंच पर 7-8 सीटी आने तक पकाएं। –

इसके बाद एक अलग पैन में तेल डालें और उसमे पिसा हुआ लहसुन, अदरक का पेस्ट डालें और इसे 20-30 सेकंड तक भूनें। अब कड़ाही में सूखा प्याज डालें और इसे सॉटे करें।

– अब आपकी स्वादिष्ट होटल स्टाइल दाल मखनी तैयार है। ऊपर से थोड़ा-सा क्रीम और मक्खन डालकर सजाएं और इसे गर्मा गर्म रोटी, चपाती या पराठे के साथ सर्व करें।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...