HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन पर अपने हाथों में लगाएं घर की बनी हुई ये केमिकल फ्री गुड़ की मेंहदी

Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन पर अपने हाथों में लगाएं घर की बनी हुई ये केमिकल फ्री गुड़ की मेंहदी

रक्षाबंधन के मौके पर बहनें अपने हाथों पर मेंहदी लगाती है। इसके लिए अगर आप वहीं मेंहदी कोन बाजार से लाने वाली है तो आज हम आपके लिए एक घर की बनी मेंहदी का ऑप्शन लाए है। जो बिल्कुल केमिकल फ्री और घर का बना होगी। बाजार वाले मेंहदी के कोन से एलर्जी होने का खतरा रहता है। तो चलिए बताते है घर में गुड़ की मेंहदी बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make Chemical Free Mehndi at Home: भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन आने वाला है। सभी घरों में इसकी तैयारियां शुरु हो गई होंगी। क्या क्या पकवान बनना है और क्या क्या पहनना है। एक खास चीज जो रक्षाबंधन के एक दिन पहले होती है वो है मेंहदी लगाना।

पढ़ें :- Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन पर इस तरह घर में बनाएं सॉफ्ट और स्पंजी छेना रसगुल्ला, ये है बनाने का तरीका

रक्षाबंधन के मौके पर बहनें अपने हाथों पर मेंहदी लगाती है। इसके लिए अगर आप वहीं मेंहदी कोन बाजार से लाने वाली है तो आज हम आपके लिए एक घर की बनी मेंहदी का ऑप्शन लाए है। जो बिल्कुल केमिकल फ्री और घर की बनी होगी। बाजार वाले मेंहदी के कोन से एलर्जी होने का खतरा रहता है। तो चलिए बताते है घर में गुड़ की मेंहदी बनाने का तरीका।

Make Chemical Free Mehndi at Home

इसके लिए आपको इन सामानों की जरुरत होगी
गुड़ – 100 ग्राम
​मेहंदी पाउडर – 2 चम्मच
रोली, कुमकुम या सिंदूर – 1 चम्मच
लौंग – 30 ग्राम
चीनी – 50 ग्राम या (आधा गुड़)
मिट्टी का कटोरा
टिन का डिब्‍बा – 1

गुड़ की मेहंदी बनाने के लिए सबसे पहले गुड़ को पीसकर पाउडर बना लें।एक टिन का डिब्‍बा लें, उसमें गुड़ डालें और बीच में थोड़ी सी जगह बनाकर बीच में लौंग और चीनी डाल दें।अब चीनी और लौंग के ऊपर मिट्टी का कटोरा रखें।

पढ़ें :- Rakshabandhan Special Makeup: रक्षाबंधन के दिन सबसे अच्छी और खूबसूरत दिखने के लिए ट्राई करें ये मेकअप लुक

Make Chemical Free Mehndi at Home

अब इस कटोरी में कुमकुम डालें और इस टिन के डिब्बे को गैस पर रख दें और ऊपर पानी से भरा एक बर्तन रखें और इसे आटे की मदद से ढक दें।कुछ ही देर में टिन का डिब्बा अंदर से पूरी तरह गर्म हो जाएगा और उसमें से भाप निकलने लगेगी।

करीब आधे घंटे बाद यह भाप पानी में बदल जाएगी और कटोरे में इकट्ठा होने लगेगी।जब आपको लगे कि यह भाप पूरी तरह खत्म हो गई है तो अब कटोरे में जमा हुए पानी में मेहंदी मिलाएं।आपकी गुड़ वाली मेहंदी तैयार है।इसे आप गाड़ा करने के लिए मेहंदी पाउडर का इस्तेमाल करके कोन में भर कर लगा सकती है। अगर पतला ही रखना है तो एयरबड्स की मदद से अपने हाथों पर अपनी पसंदीदा मेहंदी डिजाइन लगा सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...