1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. इस नए तरीके से बनाए मटर पनीर की सब्जी ,खाकर कर हर कोई करेगा तारीफ

इस नए तरीके से बनाए मटर पनीर की सब्जी ,खाकर कर हर कोई करेगा तारीफ

आज भी लोग मटर पनीर के दीवाने हैं भले ही मार्केट में कड़ाही पनीर ,चिली पनीर ,शाही पनीर जैसे पनीर के कई वेराइटी उपलब्ध है। आज हम आपको इसे बनाने का नया तरीका बताएंगे जिसे खाने के बाद आप हमेशा इसी तरीके से बनयेंगे। आइए जानते है इस खास रेसिपी के बारे में ...

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

आज भी लोग मटर पनीर के दीवाने हैं भले ही मार्केट में कड़ाही पनीर ,चिली पनीर ,शाही पनीर जैसे पनीर के कई वेराइटी उपलब्ध है। आज हम आपको इसे बनाने का नया तरीका बताएंगे जिसे खाने के बाद आप हमेशा इसी तरीके से बनयेंगे। आइए जानते है इस खास रेसिपी के बारे में …

पढ़ें :- Coock Tips : चावल के आटे से बने ये कटलेट बन जाएंगे सभी के फेवरेट, बच्चों की टिफिन और शाम की चाय के लिए बेस्ट choice

कितने लोगों के लिए : केवल 2

सामग्री :

  • 200 ग्राम पनीर
  • 1 कप हरे मटर
  • 2 बड़े टमाटर
  • 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • 1 इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  • 3-4 लहसुन की कलियां (पेस्ट बनाई हुई)
  • 1/2 छोटी चम्मच जीरा
  • 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटी चम्मच गरम मसाला
  • 1/2 छोटी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर (रंग के लिए)
  • 1 बड़ा चम्मच ताजी मलाई (वैकल्पिक)
  • 2 बड़े चम्मच तेल या घी
  • नमक स्वादानुसार
  • ताजा धनिया पत्ती (गार्निश के लिए)

बनाने की विधि

Step 1 – सबसे पहले पनीर को छोटे-छोटे क्यूब्स में काट लें।

पढ़ें :- Instant Gajar Halwa Recipe: न घिसने का झंझट, न टाइम लगने की टेंशन…गाजर के हलवे को बनाने का वायरल तरीका

Step 2 –अब एक पैन में हल्का तेल गर्म करें और पनीर के टुकड़ों को हल्का सुनहरा होने तक सेक लें। इससे पनीर सब्जी बनाते वक्त टूटेंगे नहीं। सेकने के बाद पनीर को एक प्लेट में निकाल लें।

Step 3 –टमाटरों को ब्लेंडर में पीसकर स्मूद प्यूरी तैयार कर लें।

Step 4- अगर आप चाहें तो टमाटर को उबालकर छील लें और फिर पीसें, इससे प्यूरी ज्यादा सिल्की बनेगी।

Step 5- अब एक कड़ाही में तेल या घी गर्म करें और उसमें जीरा डालकर भून लें।

Step 6 –अब इसमें बारीक कटा प्याज डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें।

पढ़ें :- मखाना है सेहत का खजाना,मैग्नेशियम, कैल्शियम, कार्ब्स , प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं प्रोटीन और होता है ग्लूटेन फ्री

Step 7- फिर इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर 1 मिनट तक भूनें।

Step 8- अब टमाटर की प्यूरी, हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मध्यम आंच पर पकाएं। तेल अलग होने तक मसाले को भूनें।

Step 9 -मसाले में हरे मटर डालें और 2-3 मिनट तक हिलाएं।

Step 10 -अब 1 कप पानी डालकर मटर को लगभग 5-7 मिनट नरम होने तक पकाएं।

Step 11– जब मटर पक जाएं, तो इसमें सेका हुआ पनीर डालें और हल्का उबाल आने दें।

Step 12– गरम मसाला और मलाई डालकर मिलाएं, ताकि ग्रेवी गाढ़ी हो जाए।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

Step 13 -अब गैस बंद करके ताजी धनिया पत्ती से गार्निश करें।

Step 14 – गर्मागर्म मटर पनीर को रोटी, नान या पराठे के साथ सर्व करें।

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...