पश्चिम बंगाल (West Bengal ) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने बुधवार को भवानीपुर रैली (Bhawanipur Rally) में भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान ममता बनर्जी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का नाम लेकर उन पर हमला बोला है।
भवानीपुर। पश्चिम बंगाल (West Bengal ) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने बुधवार को भवानीपुर रैली (Bhawanipur Rally) में भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान ममता बनर्जी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का नाम लेकर उन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, हम आपको भारत को तालिबान (Taliban) के जैसा नहीं बनाने देंगे। भारत एक रहेगा। गांधीजी, नेताजी, विवेकानंद, सरदार वल्लभभाई पटेल, गुरुनानक जी, गौतम बुद्ध, जैन सभी के अनुयायी इस देश में साथ रहेंगे। हम किसी को भी भारत का बंटवारा नहीं करने देंगे।
बता दें कि भवानीपुर सीट (Bhawanipur Seat) पर ममता बनर्जी को भाजपा (BJP) की प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) से सीधी चुनौती मिल रही है। इसी के मद्देनजर सीएम ने रैली में भाजपा (BJP) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा एक ‘जुमला’ पार्टी है। वे झूठ बोलते हैं कि हम राज्य में दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा की अनुमति नहीं देते हैं, लेकिन अगर भाजपा (BJP) वाले धारा 144 लगाए रहेंगे तो दुर्गा पूजा कैसे होगी?