1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बेचने के लिए शहद निकाल रहा था शख्स, मधुमक्खियों ने किया हमला, मौत

बेचने के लिए शहद निकाल रहा था शख्स, मधुमक्खियों ने किया हमला, मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार को मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने गए व्यक्ति की मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फतेहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के मुजफ्फराबाद के रहने वाले सोनू की बेचने के लिए शहद निकालते वक्त मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सहारनपुर।  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार को मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने गए व्यक्ति की मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फतेहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के मुजफ्फराबाद के रहने वाले सोनू की बेचने के लिए शहद निकालते वक्त मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

एडिशनल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने इस घटना पर बताया कि घटना बुधवार को हुई। पुलिस अक्षीधक के अनुसार पीड़ित की पहचान सोनू के रुप में हुई है। जो फतेहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के मुजफ्फराबाद का निवासी था।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोनू शहद बेचने के लिए निकाल रहा था ऐसा लोगो का कहना है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...