Manipur Violence : मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) ओलिंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू (Olympic medalist Mirabai Chanu) सहित मणिपुर की 11 खेल हस्तियों ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखकर राज्य में चल रहे संकट का समाधान खोजने का आग्रह किया है।
Manipur Violence : मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) ओलिंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू (Olympic medalist Mirabai Chanu) सहित मणिपुर की 11 खेल हस्तियों ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखकर राज्य में चल रहे संकट का समाधान खोजने का आग्रह किया है। इन लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर राज्य में जल्द से जल्द शांति और सामान्य स्थिति बहाल नहीं की गई तो वे अपने अवॉर्ड और मेडल लौटा देंगे।
ये हो क्या रहा है,देश में?
अब मणिपुर के 13 एथलीट अपने मेडल वापिस करने की चेतावनी दी।
प्रसिद्ध मुक्केबाज सरिता देवी और ओलंपियन @mirabai_chanu सहित 13 एथलीटों ने मणिपुर
में हिंसा नहीं रुकी, तो अपने सारे पदक वापस करने की धमकी दी।सर जी,कुछ करो, रैलियां बाद में कर लेना।… pic.twitter.com/HzncCLKCcf
पढ़ें :- BJP सांसदों को 13-14 दिसंबर के लिए व्हिप जारी, क्या संसद में कुछ बड़ा होने वाला है?
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 30, 2023
गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 29 मई को मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचे। वे यहां 1 जून तक रहेंगे। देर रात उन्होंने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस बैठक में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Chief Minister N. Biren Singh) , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ तपन डेका मौजूद थे।
शाह ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। उन्होंने राज्य में राशन और तेल जैसी जरूरी चीजों की सप्लाई को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।
मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान (General Anil Chauhan) ने मंगलवार को पुणे में कहा कि राज्य में हालात सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा। जनरल चौहान ने कहा- राज्य में हिंसा दो जातियों के बीच संघर्ष का परिणाम है और इसका उग्रवाद से कोई लेना-देना नहीं है। यह कानून-व्यवस्था का मामला है। हम राज्य सरकार की मदद कर रहे हैं।
28 मई को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Manipur Chief Minister N Biren Singh) ने बताया था कि राज्य में हिंसा शुरू होने के बाद पुलिस एनकाउंटर में 40 लोग मारे गए हैं। CM ने इन्हें मिलिटेंट बताया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि हिंसा में शामिल मिलिटेंट आम नागरिकों के खिलाफ एम-16, एके-47 असॉल्ट राइफलों और स्नाइपर गन का इस्तेमाल कर रहे हैं।