मणिपुर में पिछले तीन महीने से जारी हिंसा अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन वहां पर हिंसा की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस बीच मणिपुर में शुक्रवार सुबह एक बार फिर हिंसा भड़क गई। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये हिंसा उखरुल जिले के लिटन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत थवई कुकी गांव में हुई।
Manipur Violence: मणिपुर में पिछले तीन महीने से जारी हिंसा अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन वहां पर हिंसा की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस बीच मणिपुर में शुक्रवार सुबह एक बार फिर हिंसा भड़क गई। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये हिंसा उखरुल जिले के लिटन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत थवई कुकी गांव में हुई। यहां पर गोलीबारी में तीन लोगों के मारे जाने की खबर आई है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च अभियान चला रही है। फिलहाल वहां पर तनावपूर्ण स्थित है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कुछ अराजकत्तवों ने सबसे पहले गांव के ड्यूटी पोस्ट पर हमला किया, जहां स्वयंसेवक गांव की सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे थे। इस गोलीबारी में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। इस घटना के बाद एक बार फिर से तनाव की स्थिति बढ़ गयी है।
मणिपुर हिंसा की जांच सीबीआई ने की शुरू
बता दें कि, मणिपुर हिंसा की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। इसके लिए 53 अफसरों की टीम बनाई गई है, जिसमें 29 महिला अफसरों को शामिल किया गया है। सीबीआई की टीम में तीन डीआईजी लवली कटियार, निर्मला देवी और मोहित गुप्ता और सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस राजवीर सिंह भी शामिल हैं। ये अधिकारी सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर घनश्याम उपाध्याय को अपनी रिपोर्ट देंगे।