HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Manipur Violence: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरू

Manipur Violence: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरू

ममता बनर्जी और शरद पवार ने इस बैठक से दूरी बनाई है, हालांकि बैठक में टीएमसी सांसद मौजूद हैं। बता दें कि, मणिपुर में बीते 3 मई से शुरू हुई हिंसा अभी तक थमी नहीं है। इस हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी है जबकि 50 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर शरण ली है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Manipur Violence: मणिपुर में बीते 3 मई से शुरू हुई हिंसा अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी भी कई क्षेत्रों में हिंसा की स्थिति बनी हुई है। इसको देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक संसद भवन में हो रही है इसमें जेपी नड्डा भी शामिल हैं। बैठक में टीएमसी सांसद डेरेक ओश्ब्रायन, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा, आरजेडी के मनोज झा, पशुपति पारस और सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास मौजूद हैं।

पढ़ें :- मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह से इस्तीफा मांगा , कहा- गृहमंत्री ने आंबेडकर का किया अपमान

ममता बनर्जी और शरद पवार ने इस बैठक से दूरी बनाई है, हालांकि बैठक में टीएमसी सांसद मौजूद हैं। बता दें कि, मणिपुर में बीते 3 मई से शुरू हुई हिंसा अभी तक थमी नहीं है। इस हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी है जबकि 50 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर शरण ली है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा भी कर चुके हैं। वहीं, विपक्ष की तरफ से लगातार हमले बोले जा रहे हैं। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य में शांति और सद्भाव की अपील करते हुए कहा कि मणिपुर में लोगों के जीवन को तबाह करने वाली अभूतपूर्व हिंसा ने हमारे देश की अंतरात्मा पर गहरा घाव छोड़ा है।

 

पढ़ें :- BJP सांसदों को 13-14 दिसंबर के लिए व्हिप जारी, क्या संसद में कुछ बड़ा होने वाला है?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...