HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Manipur Violence: मायावती ने मणिपुर मामले में सरकार को घेरा, कहा- क्या BJP अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?

Manipur Violence: मायावती ने मणिपुर मामले में सरकार को घेरा, कहा- क्या BJP अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?

विपक्षी दल केंद्र और राज्य की सरकार पर निशाना साध रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि, क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी? इससे पहले भी कई राजनीति दल के नेताओं ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता पर सवाल उठाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Manipur Violence: हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर से आई वीडियो और तस्वीरों ने सभी के दिल को झकझोर दिया है। महिलाओं के साथ हुई बर्बता की वीडियो देखकर हर कोई गुस्से में है और आरोपियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है। इसके साथ ही मणिपुर के सीएम से इस्तीफे की मांग की जा रही है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

विपक्षी दल केंद्र और राज्य की सरकार पर निशाना साध रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि, क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी? इससे पहले भी कई राजनीति दल के नेताओं ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता पर सवाल उठाया है।

गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है। वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी’?

बता दें कि मणिपुर में करीब ढ़ाई महीने से हिंसा का दौर जारी है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे महिलाओं से अभद्रता के विचलित कर देने वाले वीडियो ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा पर अब तक चुप्पी साधने के बाद गुरुवार को संसद सत्र के पहले बयान देकर घटना को पूरे देश को शर्मसार करने वाला करार दिया है। विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से मामले पर कठोर निर्णय लेने का आह्वान किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...