1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Manish Sisodia Case: 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए मनीष सिसोदिया, तिहाड़ जेल में मनेगी होली

Manish Sisodia Case: 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए मनीष सिसोदिया, तिहाड़ जेल में मनेगी होली

सोमवार को सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई की रिमांड खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। दरअसल, चार मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड को दो दिन और बढ़ा दिया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Manish Sisodia Case: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनकी होली जेल में ही कटेगी। दिल्ली आबकारी नीति मामले (Excise Policy Matters) में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिसोदिया को अब तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा। CBI ने सिसोदिया  (Manish Sisodia) को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

पढ़ें :- संविधान से आपको अधिकार, आवाज़ और आरक्षण मिला और मोदी आपसे ये छीनना चाहते हैं: राहुल गांधी

सोमवार को सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई की रिमांड खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। दरअसल, चार मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड को दो दिन और बढ़ा दिया था।

हालांकि सीबीआई ने अदालत से मनीष सिसोदिया को तीन और दिनों के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी। अदालत ने सिसोदिया द्वारा दायर जमानत पर सीबीआई को नोटिस भी जारी किया। सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 10 मार्च को होगी।

मनीष सिसोदिया ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा भी मंजूर हो गया था। मनीष सिसोदिया के साथ जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्तेंद्र जैन ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

 

पढ़ें :- 'कुछ लोगों ने ईवीएम को बदनाम करने की कोशिश की', EVM-VVPAT को लेकर SC के फैसले पर बोले पीएम मोदी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...