दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर भाजपा की तरफ से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। सोमवार को भी प्रेसवार्ता करके भाजपा प्रवक्ता ने सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, इसको लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने पलटवार किया।
नई दिल्ली। दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर भाजपा की तरफ से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। सोमवार को भी प्रेसवार्ता करके भाजपा प्रवक्ता ने सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, इसको लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने पलटवार किया। साथ ही मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)ने CBI के अफसर की मौत को अपने केस से जोड़ते हुए बड़ा दावा किया है।
बड़ा ख़ुलासा‼️
CBI के Dy. Legal Advisor Jitender Kumar जी ने Suicide किया था। वो मेरे ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी मामले की Legality देख रहे थे।
पता चला है कि ग़लत Case बना कर मेरी गिरफ़्तारी को मंज़ूरी देने के लिए उन पर इतना दबाव डाला जा रहा था कि उन्होंने आत्महत्या कर ली।
– @msisodia pic.twitter.com/DtllcaiMQE
पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
— AAP (@AamAadmiParty) September 5, 2022
उन्होंने दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी की मंजूरी देने के लिए दबाव में सीबीआई के लीगल अडवाइजर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या की। इसके साथ ही भाजपा के स्टिंग ऑपरेशन को मजाक बताया।
सीबीआई ने मनीष सिसोदियों के आरोपों को बताया भ्रामक
मनीष सिसोदिया के बयान पर सीबीआई का बयान आया है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के इस बया को शरारती और भ्रामक बताते हुए खंडन किया है। साथ ही कहा है कि, स्वर्गीय जितेंद्र कुमार का इस मामले की जांच से किसी भी तरह से कोई लेना-देना नहीं था। इसके साथ ही सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि, आबकारी नीति मामले की जांच की जा रही है। ऐसे में किसी भी आरोपित को क्लीन चिट नहीं दी गई है। श्री सिसोदिया का शरारती और भ्रामक बयान दिल्ली आबकारी नीति मामले में चल रही जांच से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है, साथ ही सज्जन अधिकारी की मौत की जांच की कार्यवाही में हस्तक्षेप के समान है।
सीबीआई को जांच में कुछ नहीं मिला
सिासोदिया ने कहा कि CBI को जांच में कुछ नहीं मिला। CBI ने हमारे घर का खंगाला वहां भी कुछ नहीं मिला। इसके बाद हमारे परिवार के बैंक लॉकर को खंगाला गया और वहां भी कुछ नहीं मिला। सीबीआई की जांच में मुझे लगभग क्लीन चिट मिल गई है। तो अब गाड़ी में पता नहीं किससे सवाल-जवाब करके उसे स्टिंग बताया जा रहा है इस तरह के मेरे पास भी पास भी स्टिंग है मैं भी चला सकता हूं।