HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Marriage List of Stars in 2022: टीवी के महादेव से लेकर बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय तक ने 2022 में की शादी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Marriage List of Stars in 2022: टीवी के महादेव से लेकर बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय तक ने 2022 में की शादी, यहां देखें पूरी लिस्ट

साल 2022 अब खत्म होने जा रहा है और हर किसी के मन में नए साल को लेकर एक नया उत्साह देखा जा सकता है लेकिन इस साल के खत्म होने से पहले हम आपको इस साल सात जन्मो के बंधन में बंधने वाली  बॉलीवुड और टीवी स्टार जोड़ियों के बारे में बताने जा रहें हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Marriage List of Stars in 2022: साल 2022 अब खत्म होने जा रहा है और हर किसी के मन में नए साल को लेकर एक नया उत्साह देखा जा सकता है लेकिन इस साल के खत्म होने से पहले हम आपको इस साल सात जन्मो के बंधन में बंधने वाली  बॉलीवुड और टीवी स्टार जोड़ियों के बारे में बताने जा रहें हैं. इयर एंड होने से पहले आपको एक बार पुरे साल होने वाली शादियों की मस्ती की एक झलक दिखाने जा रहें है.

पढ़ें :- Diljit Dosanjh Film Panjab 95: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 का टीजर इस दिन होगा रिलीज

वहीं इस साल की बड़ी सेलेब वेडिंग्स का रीकैप देखा जाए तो कैसा रहेगा? तो चलिए आज आपको बताते हैं इस साल की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी वेडिंग्स के बारे में.

मोहित रैना और अदिति शर्मा

मोहित रैना और अदिति शर्मा ने साल के पहले दिन यानी न्यू ईयर 1 जनवरी 2022 को शादी की थी.  ‘देवों के देव महादेव’ और ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के एक्टर मोहित ने अदिति के साथ राजस्थान में शादी की थी.  इस शादी को उन्होंने क्लोज रिलेटिव्स तक ही सीमित रखा था और बाद में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं.

मौनी रॉय और सूरज नांबियार


वहीं साल 2022  की दूसरी बड़ी वेडिंग थी मौनी रॉय की शादी. मौनी अपने सभी ब्राइडल लुक्स में बेहद खास लग रही थीं. मौनी रॉय की शादी गोवा में 27 जनवरी को हुई थी. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी शादी के बारे में दिसंबर 2021 में अनाउंसमेंट की थी. ये शादी मलयाली और बंगाली स्टाइल में हुई थी और मौनी की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं.  मौनी का साधारण, लेकिन एलिगेंट साउथ इंडियन ब्राइडल लुक कई ब्राइड्स के लिए इंस्पिरेशन भी बना था.

विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर 

विक्रांत मेसी और शीतल 2015 से ही रिलेशनशिप में थे और दोनों 2019 में ही इंगेज हो गए थे.  इन दोनों ने 14 फरवरी को शादी रजिस्टर करवा ली थी. इन दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी और दोनों ने ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा

फरवरी में हुई सबसे पहली सेलेब वेडिंग थी करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की शादी। 5 फरवरी को हुई ये शादी टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी और एकता कपूर, अनीता हसनंदानी, हरलीन सेठी और कई दिग्गज सेलेब्स इस शादी में पहुंचे थे। हालांकि, इनकी शादी मीडिया के लिए प्राइवेट थी और इनकी तस्वीरें बाद में सामने आई थीं.

लव रंजन और अलीशा वैध 

डायरेक्टर लव रंजन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलीशा वैध से आगरा में 20 फरवरी को शादी की थी. ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले लव रंजन हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सीक्रेटिव रहे हैं और उन्होंने वेडिंग वेन्यू ऐसा चुना जिसमें आगरा का ताजमहल साफ दिखता हो.

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 

इनकी शादी को लेकर बहुत समय से कयास लगाए जा रहे थे और आखिर इस साल इनकी शादी हो ही गई. दोनों ने जावेद अख्तर और शबाना आजमी के खंडाला फार्म हाउस पर शादी की थी. ये एक क्लोज वेडिंग सेरेमनी थी जिसमें लिमिटेड गेस्ट आए थे। दोनों ने शादी रजिस्टर की और मराठी या मुस्लिम शादी करने की जगह एक वेडिंग रिसेप्शन दिया.

शमा सिकंदर और जेम्स मिलिलरोन

पढ़ें :- कड़ाके की ठंड में पतला सा टॉप पहने दिखी पलक तिवारी, तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा किया गर्म

14 मार्च को फेमस टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जेम्स से शादी की थी. ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और 2015 में दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन टलते-टलते ये शादी 2022 में हुई. इन दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग गोवा में की थी.

सना कपूर और मयंक पाहवा

सुप्रिया पाठक और पंकज कपूर की बेटी सना कपूर की शादी उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मयंक पहवा से महाबलेश्वर में हुई थी. ये शादी 2 मार्च 2022 को हुई थी और परिवार वालों और बहुत क्लोज रिलेटिव के बीच हुई थी. इस शादी की तस्वीरें बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

साल की सबसे चर्चित शादी थी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी. 14 अप्रैल 2022 में इन दोनों की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. आलिया और रणबीर की लव स्टोरी भी बहुत चर्चित रही थी और दोनों की शादी की थीम भी ऑफ व्हाइट और आइवरी थी. क्लोज फ्रेंड्स के अलावा उनकी शादी में कोई नहीं था और शादी की तस्वीरें दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपडेट की थी. रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने बाद में ये बताया था कि इन दोनों की शादी का रिसेप्शन नहीं होगा.

कनिका कपूर और गौतम हाथीरमानी

फेमस सिंगर कनिका कपूर ने अपने लंदन में रहने वाले बॉयफ्रेंड गौतम हाथीरमानी से 20 मई 2022 को शादी की थी. इस शादी में हल्दी, मेहंदी सेरेमनी भी बहुत धूमधाम से मनाई गई थी और ये लंदन में हुई थी. कनिका की ये दूसरी शादी थी और पहली शादी से उनके तीन बच्चे भी हैं.

नयनतारा और विग्नेश

साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा ने 9 जून 2022 को शादी की थी. इनकी शादी तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हुई थी और ये जोड़ा 2015 में एक फिल्म के सेट पर मिले थे. दोनों ने डेटिंग की और प्यार हो गया. इनकी शादी में दक्षिण भारत के सभी बड़े स्टार और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज शामिल हुए थे.

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह

लंबे समय से इन दोनों सेलेब्स की शादी की बात चल रही थी और 9 जुलाई 2022 को दोनों ने शादी कर ली. इन दोनों ने 2011 से डेट करना शुरू किया था और 2014 में दोनों इंगेज हो गए थे. इसके बाद से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. दोनों ने आगरा में जाकर शादी की थी और इनकी शादी के कुछ फंक्शन्स दिल्ली में भी हुए थे. इनका वेडिंग रिसेप्शन 15 जुलाई 2022 को हुआ था.

अली फैजल और रिचा चड्ढा 

2012 में ये दोनों फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर मिले थे. इसके बाद दोस्त बने और 2015 में दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी. इसके बाद 2020 में इनकी शादी होने वाली थी, लेकिन कोविड की वजह से ये शादी टल गई. दोनों ने मुंबई में शादी की और इनकी शादी की थीम रॉयल अवधी स्टाइल से प्रेरित थी. रिचा और अली की शादी 4 अक्टूबर 2022 को हुई थी.

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया

बॉलीवुड और साउथ अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की शादी इस साल 4 दिसंबर को सोहेल कथूरिया के साथ हुई है. आपको बता दें कि दोनों की शादी जयपुर में स्थित 450 साल पुराने मुंडोता किले में हुई थी.इस कपल की शादी की बेहद सुंदर फोटोज भी सामने आई थी. शादी से पहले मेंहदी, सूफी नाइट, प्री-वेडिंग पार्टी, संगीत और हल्दी का फंक्शन भी हुए थे.

देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख

फेमस टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से इस साल 14 दिसंबर को शादी की है. देवोलीना का नाम लंबे समय से उनके को-स्टार विशाल के साथ जोड़ा जा रहा था लेकिन हकिकत में कुछ और ही देखने को मिला. एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने बहुत ही सिंपल और गुपचुप तरीके से शादी की थी.

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...