जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह पंचत्तव में विलीन हो गए। उनके पैतृक गांव भड़ौजियां में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। शहीद के भाई संदीप सिंह ने उनके बेटे कबीर के साथ मुखाग्नि दी।
मोहाली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह पंचत्तव में विलीन हो गए। उनके पैतृक गांव भड़ौजियां में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। शहीद के भाई संदीप सिंह ने उनके बेटे कबीर के साथ मुखाग्नि दी।
वहीं, पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह को श्रद्धांजलि दी। पंजाब के मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा और मंत्री अनमोल गगन मान भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
बेटे ने आर्मी की ड्रेस पहनकर किया सैल्यूट
शहीद कर्नल मनप्रीत के मासूम बेटे ने आर्मी की ड्रेस पहनकर अपने पिता को सैल्यूट किया। इस पल को देखकर वहां मौजूद सभी की आंखे नम हो गईं। इस दौरान एसपी डॉक्टर संदीप गर्ग और डीसी आशिका जैन समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।