रफतार के दीवानों के लिए हवा से बातें करने वाली कारों से विशेष लगाव होता है। ऐसी कारों की लिस्ट में फरारी (Ferrari) और लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) के बाद मासेराती (Maserati) का नाम आता है।
Maserati Grekel Folgore : रफ्तार के दीवानों के लिए हवा से बातें करने वाली कारों से विशेष लगाव होता है। ऐसी कारों की लिस्ट में फरारी (Ferrari) और लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) के बाद मासेराती (Maserati) का नाम आता है। लग्जरी कार बनाने वाली इटालियन ब्रांड मासेराती (Maserati)अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV अगले साल लॉन्च करेगी। यह ई-कार लॉन्च के बाद बाजार में उपलब्ध BMW iX, Jaguar i-Pace को कड़ी टक्कर देगी। ई-कार की लॉन्चिंग के ऐसा करने वाली मासेराती पहली इटालियन ब्रांड हो जाएगी। हाल ही में आयोजित शंघाई ऑटो शो (Shanghai Auto Show) में कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV- ग्रीकेल फोल्गोर (Grecale Folgore) की झलक पेश की।
इलेक्ट्रिक मोटर, चार्जिंग टाइम और रेंज
मासेराती के अन्य वाहनों की तरह अपकमिंग ग्रीकेल फोल्गोर को भी इटली में डिजाइन और तैयार किया जाएगा। ग्रैन ट्यूरिज्मो फोल्गोर (GranTurismo Folgore) के विपरीत ग्रीकेल फोल्गोर (Grecale Folgore) में ट्रिपल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप नहीं मिलेगा।इस अपकमिंग ई कार में डुअल मोटर सेट-अप दिया होगा। इस इलेक्ट्रिक कार अधिकतम 220 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकेगा। मासेराती(Maserati) के मुताबिक ग्रेकाले फोल्गोर महज 4.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी और यह ई-कार 16.1 सेकंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकेगी। दिए गए डुअल मोटर सेटअप (dual motor setup) में ई-कार के दोनों एक्सल पर एक 205kW का इलेक्ट्रिक मोटर(electric motor) लगा होगा। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा।इसमें 105 kWh की बैटरी लगी होगी। सिंगल चार्ज पर करीब 500 किलोमीटर का रेंज देगी। इस ई-कार को 150kW सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन पर 29 मिनट में 20 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा।