Matthew Wade retired from international cricket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (पांच टेस्ट मैचों की सीरीज) का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। इस सीरीज को लेकर बीते कुछ महीनों से काफी चर्चाएं रही हैं। वहीं, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। हालांकि, वेड अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए नई भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Matthew Wade retired from international cricket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (पांच टेस्ट मैचों की सीरीज) का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। इस सीरीज को लेकर बीते कुछ महीनों से काफी चर्चाएं रही हैं। वहीं, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। हालांकि, वेड अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए नई भूमिका में नजर आने वाले हैं।
दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाली मैथ्यू वेड अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन गए हैं। वह अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वेड अपने क्रिकेट करियर के अगले पड़ाव को लेकर काफी उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, “मैं पूरी तरह से जानता था कि पिछले टी20 विश्व कप के बाद मेरे अंतरराष्ट्रीय दिन शायद खत्म हो चुके थे। पिछले छह महीनों में जॉर्ज (बेली) और एंड्रयू (मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे इंटरनेशनल रिटायरमेंट और कोचिंग के बारे में लगातार बातचीत होती रही है।”
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आगे कहा, “पिछले कुछ सालों से कोचिंग मेरे रडार पर थी और शुक्र है कि मुझे कुछ बेहतरीन अवसर मिला, जिसके लिए मैं बहुत आभारी और उत्साहित हूं। मैं बीबीएल (बिग बैश लीग) और कुछ फ्रैंचाइजी लीग खेलना जारी रखूंगा, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण मैं अपनी कोचिंग पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहा हूं। मेरा इंटरनेशनल करियर खत्म होने वाला है, मैं अपने सभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों, स्टाफ और कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं।” मैथ्यू वेड अभी भी घरेलू क्रिकेट में टी20 लीग क्रिकेट में एक्टिव रहेंगे।
बता दें कि मैथ्यू वेड की गिनती ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती रही है। साल 2021 के टी20 विश्व कप के दूसरे सेमी-फाइनल में वेड ने यादगार पारी खेली थी, सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए थे। इस मैच में वेड ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लगातार तीन छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचा दिया था। वहीं, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था।
मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट की 63 पारियों में उन्होंने 29.87 की औसत से 1613 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा वनडे में वेड ने 1867 और टी20 इंटरनेशनल में 26.13 की औसत व 134.15 के स्ट्राइक रेट से 1202 रन स्कोर किए। वनडे में वेड के बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक व टी20 इंटरनेशनल में 3 अर्धशतक निकले।