HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maulana Arshad Madani , बोले- औरतें 45 में ही बूढ़ी हो जाती हैं, मर्द 80 साल तक रहता है जवान

Maulana Arshad Madani , बोले- औरतें 45 में ही बूढ़ी हो जाती हैं, मर्द 80 साल तक रहता है जवान

जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani)  ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने बहु-विवाह को सही ठहरा दिया है। मदनी ने दावा किया है कि इस्लाम के अनुसार, मर्द जब चाहे तीन-चार शादी कर सकता है। इतना ही नहीं मदनी ने ये भी कहा है कि औरतें 45 से 50 साल की उम्र में बूढ़ी हो जाती हैं, जबकि मर्द तो 80 वर्ष की उम्र तक जवान ही रहता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani)  ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने बहु-विवाह को सही ठहरा दिया है। मदनी ने दावा किया है कि इस्लाम के अनुसार, मर्द जब चाहे तीन-चार शादी कर सकता है। इतना ही नहीं मदनी ने ये भी कहा है कि औरतें 45 से 50 साल की उम्र में बूढ़ी हो जाती हैं, जबकि मर्द तो 80 वर्ष की उम्र तक जवान ही रहता है।

पढ़ें :- चुनावी लाभ हासिल करने के उद्देश्य से बीजेपी 17 अप्रैल को राज्य में दंगे कराने की कर रही है कोशिश : ममता बनर्जी

इससे पहले मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani)  ने कहा कि कुछ संप्रदायिक ताकतें ये समझती हैं कि मुसलमानों के हौंसले को तोड़ दें और उन्हे ऐसी जगह पर लाकर खड़ा कर दिया जाए कि वो अपने धर्म पर ना चल सकें। मदनी ने कहा था कि बेशक हमें यूसीसी (UCC)कुबूल नहीं है, लेकिन हम इसके खिलाफ सड़कों पर नहीं उतरेंगे। हम विधि आयोग के सामने अपनी राय पेश करेंगे।

मदनी के बयान पर मिलिंद पराडे ने कसा तंज

मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani)   ने इसके बाद फिर विवादित बयान देकर बवाल मचा दिया है। ये बयान तब दिया है, जब देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बहस छिड़ी हुई है और तीन तलाक-बहु विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथाओं पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। मदनी के बयान की आलोचना करते हुए विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे (Vishwa Hindu Parishad General Secretary Milind Parande) ने कहा कि यह उस सोच का असर है, जिसमें महिलाओं को ‘भोग की वस्तु’ समझा जाता है। उनके साथ भेदभाव किया जाता है, इसलिए मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani)  अगर ऐसी बातें करते हैं तो ये कोई आश्चचर्य नहीं है।

इससे पहले भी मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani)   ने कहा था कि इस्लाम के अनुसार, अपनी जरूरतों को पूरा करो। पुरुष अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए कई शादियां कर सकता है। चाहे वह एक करे, दो करे, तीन या चार करे। या तो वह तलाक देकर चौथी शादी भी करे या सबको साथ लेकर चले, उस पर निर्भर करता है कि वह क्या करना चाहता है?

पढ़ें :- ममता के CAA-UCC पर बयान से चढ़ा राजनीतिक पारा, बीजेपी बोली-पश्चिम बंगाल का चुनाव परिणाम होगा आश्चर्यजनक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...