HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मऊ का जवान लेह में शहीद, सीएम योगी ने की 50 लाख रु और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा

मऊ का जवान लेह में शहीद, सीएम योगी ने की 50 लाख रु और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेह में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद मऊ निवासी सेना के जवान गणेश यादव जी के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि शहीद जवान की कर्तव्यनिष्ठा एवं पराक्रम पर पूरे प्रदेश को गर्व है, मेरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन

मुख्यमंत्री ने शहीद गणेश यादव के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

मऊ जनपद की सदर तहसील के हलधरपुर थाने के चकरा गांव निवासी गणेश यादव लेह में आर्मी तैनात थे। वे 2002 में सेना में 285 मीडियम रेजिमेंट आर्मी कोर में भर्ती हुए थे।। गणेश यादव के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर है। उनके घर सांत्वना देने वालों की भीड़ जुटी हुई है।

पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...