1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैनपुरी के छोटे से गांव के रहने वाले किशन कुमार से मिलने आयी हांगकांग की माया

मैनपुरी के छोटे से गांव के रहने वाले किशन कुमार से मिलने आयी हांगकांग की माया

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले किशन कुमार से हांगकांग की रहने वाली माया की दोस्ती हो गई। अपने दोस्त से मिलने के लिए वह हांगकांग से मैनपुरी के एक गांव आ पहुंची।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले किशन कुमार से हांगकांग की रहने वाली माया की दोस्ती हो गई। अपने दोस्त से मिलने के लिए वह हांगकांग से मैनपुरी के एक गांव आ पहुंची।

पढ़ें :- सारथी एसोसिएशन ने लखनऊ में आयोजित किया भव्य सांस्कृतिक समारोह,सूफी संगीत, लोकनृत्य और कॉमेडी की प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किशन कुमार मैनपुरी के एक गांव का रहने वाला है। उसकी हांगकांग की रहने वाली माया तमंग फेसबुक पर दोस्ती और फिर प्यार हो गया। माया हांगकांग से मैनपुरी के गांव अपने दोस्त से मिलने आयी है।

मीडिया रिपोट्स के अनुसार हांगकांग की माया की तीन साल पहले किशन की फेसबुक पर मुलाकात हुई थी। देखते ही देखते दोनो एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। माया हांगकांग में चाइल्ड केयर टेकर के रुप में काम करती है।

उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। जब मायातमांग से पूछा गया कि क्या आगे उनका शादी करने का इरादा है और क्या वो किशन कुमार से शादी करेंगे। तो इस सवाल पर माया ने कहा कि हम लोग सिर्फ फ्रेंड है और शादी के बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है।

किशन कुमार दोनो पैरों से दिव्यांग है। किशन ने कहा कि अभी उसका भी शादी का कोई प्लान नही बना। आगे जो कुछ होगा उसे मीडिया को बताएंगे। अभी हम केवल दोस्त है इससे ज्यादा कुछनहीं।

पढ़ें :- जब अच्छी सरकारें आती हैं, तो वे अच्छी सोच के साथ लोगों को सुविधाओं से करती हैं संपन्न: सीएम योगी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...