HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mughal Gardens का नाम बदलने पर माया का तंज, बोलीं- क्या इससे देश की समस्याएं (महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी) दूर हो जाएंगी

Mughal Gardens का नाम बदलने पर माया का तंज, बोलीं- क्या इससे देश की समस्याएं (महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी) दूर हो जाएंगी

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कुछ मुट्ठी भर लोगों को छोड़कर देश की समस्त जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी परेशान है। देश और प्रदेश की जनता तनावपूर्ण जीवन जीने को मजबूर है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कुछ मुट्ठी भर लोगों को छोड़कर देश की समस्त जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी परेशान है। देश और प्रदेश की जनता तनावपूर्ण जीवन जीने को मजबूर है। उसके बावजूद केन्द्र की सरकार बजाय धर्मान्तरण, नामान्तरण, बायकाट व नफरती भाषणों आदि के जरिए लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास घोर अनुचित व अति-दुःखद है।

पढ़ें :- मायावती ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल का किया समर्थन, आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस-सपा को घेरा

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि ताजा घटनाक्रम में राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुगल गार्डेन का नाम बदलने से क्या देश व यहां के करोड़ों लोगों के दिन-प्रतिदिन की ज्वलंत समस्याएं दूर हो जाएंगी। वरना फिर आम जनता इसे भी सरकार द्वारा अपनी कमियों व विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास ही मानेगी।

पढ़ें :- सम्भल में हुई हिंसा की आड़ में सपा व कांग्रेस मुस्लिम वोट को रिझाने में लगी : मायावती

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदल दिया है। अब इसे ‘अमृत उद्यान’ (Amrit Udyan) के नाम से जाना जाएगा। राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) का मुगल गार्डन (Mughal Garden) अपनी सुंदरता के लिए काफी चर्चित है। इसे देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं।

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रविवार को राष्ट्रपति भवन के गार्डन – उद्यान उत्सव 2023 के उद्घाटन कर दिया है। राष्ट्रपति भवन ने बताया कि इस बार गार्डन (हर्बल गार्डन, बोन्साई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन) करीब दो महीने तक खुले रहेंगे। गार्डन 31 जनवरी, 2023 को आम जनता के लिए खुलेंगे और 26 मार्च, 2023 तक खुले रहेंगे (सोमवार को छोड़कर जो रखरखाव के दिन हैं और 8 मार्च को होली के कारण)। 28 मार्च से 31 मार्च तक उद्यान विशेष श्रेणियों के लिए खुले रहेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...