उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आरेाप लगाया है कि RSS के लोगों ने चुनाव के दौरान कई तरीके की अफवाह फैलाई। उनका आरोप है कि RSS के लोगों ने हमारे लोगों के बीच प्रचार करवाया कि बीसएपी की सरकार नहीं बनने पर बहनजी को राष्ट्रपति बना दिया जाएगा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आरेाप लगाया है कि RSS के लोगों ने चुनाव के दौरान कई तरीके की अफवाह फैलाई। उनका आरोप है कि RSS के लोगों ने हमारे लोगों के बीच प्रचार करवाया कि बीसएपी की सरकार नहीं बनने पर बहनजी को राष्ट्रपति बना दिया जाएगा।
27-03-2022-BSP PRESS NOTE-PARTY MEETING pic.twitter.com/lv7rDmbhDk
— Mayawati (@Mayawati) March 27, 2022
बसपा सुप्रीमो की तरफ से जारी एक प्रेसनोट में ये बातें कहीं गईं हैं। उन्होंने इस प्रेसनोट को ट्वीट किया है। मायावती (Mayawati) ने कहा कि, राष्ट्रपति बनना दूर की बात है वो इसके बारे में सपने में भी नहीं सोचती हैं। साथ ही कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोगों को पता है कि कांशीराम जी ने भी इनका ये प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था, फिर मैं तो उनके पदचिन्हों पर चलने वाली उनकी शिष्या हूं।
बता दें कि, बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आज समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। साथ ही सभी इकाइयों को भंग कर दिया।