HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती ने अखिलेश को दिलायी ‘गेस्ट हाउस कांड’ की याद, बोलीं- आगरा घटना की आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकना बंद करें

मायावती ने अखिलेश को दिलायी ‘गेस्ट हाउस कांड’ की याद, बोलीं- आगरा घटना की आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकना बंद करें

Attack on SP MP's house in Agra: आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले को लेकर सपा लगातार भाजपा सरकार पर हमला बोल रही है। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोपियों के साथ शासन-प्रशासन की साठगांठ का आरोप लगाया है। इस बीच बसपा सुप्रीम मायावती इस विवाद में कूद पड़ीं हैं। मायावती ने अखिलेश को 'गेस्ट हाउस कांड' की याद दिलाते हुए उस पर पश्चाताप करने की नसीहत दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Attack on SP MP’s house in Agra: आगरा में राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले को लेकर सपा लगातार भाजपा सरकार पर हमला बोल रही है। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोपियों के साथ शासन-प्रशासन की साठगांठ का आरोप लगाया है। इस बीच बसपा सुप्रीम मायावती इस विवाद में कूद पड़ीं हैं। मायावती ने अखिलेश को ‘गेस्ट हाउस कांड’ की याद दिलाते हुए उस पर पश्चाताप करने की नसीहत दी है।

पढ़ें :- लखनऊ ईदगाह पहुंचकर अखिलेश यादव ने दी ईद की बधाई, बोले- साल भर याद रहती है सेवइयों की मिठास, धरती हमें सिखाती है धैर्य रखना

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आगरा की हुई घटना के साथ-साथ सपा मुखिया को इनकी सरकार में दिनांक 2 जून 1995 को लखनऊ स्टेट गेस्ट हाऊस काण्ड में इस पार्टी द्वारा मेरे ऊपर कराया गया जानलेवा हमला भी इनको जरूर याद कर लेना चाहिये तथा इसका पश्चताप भी जरूर करना चाहिए।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अतः आगरा घटना की आड़ में अब सपा अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना बन्द करे तथा आगरा की हुई घटना की तरह यहां दलितों का उत्पीड़न और ज्यादा ना कराये।’

पढ़ें :- Rana Sanga controversy : सपा सांसद रामजी लाल के घर पर हुए हमले से भड़के अखिलेश यादव, सीएम योगी से की ये मांग

इससे पहले मायावती ने रामजी लाल सुमन पर हुए हमले को लेकर सपा पर दलित नेताओं को आगे करके राजनीति करने का आरोप लगाया था। बसपा सुप्रीमो ने लिखा, ‘सपा अपने राजनैतिक लाभ के लिए अपने दलित नेताओं को आगे करके जो घिनौनी राजनीति कर रही है अर्थात् उनको नुकसान पहुँचाने में लगी है, यह उचित नहीं। दलितों को इनके सभी हथकण्डों से सावधान रहना चाहिये। आगरा की हुई घटना अति चिन्ताजनक।’

उन्होंने आगे लिखा था, ‘साथ ही, सपा को अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान करना ठीक नहीं, जिसके तहत अब इनको किसी समुदाय में दुर्गन्ध व किसी में सुगन्ध आ रही है। इससे समाज में अमन-चैन व सौहार्द बिगड़ेगा, जो ठीक नहीं।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...