मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने स्वाद और सेहत को ध्यान में रखते हुए (Health Conscious Customers) हेल्थ कॉन्शियस ग्राहकों को टारगेट करते हुए एक नया प्लांट-बेस्ड प्रोटीन स्लाइस (Plant-Based Protein Slices) लॉन्च किया है।
McDonald’s Extra Protein : मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने स्वाद और सेहत को ध्यान में रखते हुए (Health Conscious Customers) हेल्थ कॉन्शियस ग्राहकों को टारगेट करते हुए एक नया प्लांट-बेस्ड प्रोटीन स्लाइस (Plant-Based Protein Slices) लॉन्च किया है। जो प्रति बर्गर 5 ग्राम अतिरिक्त प्रोटीन प्रदान करता है। रिपोर्ट के अनुसार, ₹25 प्रति स्लाइस की कीमत वाला यह स्लाइस अब पश्चिम और दक्षिण भारत के सभी मैकडॉनल्ड्स आउटलेट्स पर उपलब्ध है। मैकडॉनल्ड्स इंडिया के इस नए ऑफर से प्रोटीन प्रेमी तो काफी आकर्षित होंगे ही साथ ही इससे कंपनी अपने प्रतिद्वंदी जैसे केएफसी, डोमिनोज, बर्गर किंग आदि को भी कड़ी टक्कर देगी।
इस नए ऑफर में ग्राहकों को ₹25 प्रति स्लाइस की कीमत से अपने बर्गर को कस्टमाइज करने का विकल्प मिलता है। महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री योगेश कदम ने औपचारिक रूप से इसकी शुरुआत की। मैकडॉनल्ड्स इंडिया के लिए ये ऑफर भी गेम चेंजर साबित हो सकता है।
मैकडॉनल्ड्स न केवल मार्केट ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर अपने रणनीति बनाई है। इस ऑफर में भारतीय परंपराओं का भी ध्यान रखा गया है। क्योंकि इसमें प्रिज़र्वेटिव, कृत्रिम रंग, प्याज और लहसुन नहीं हैं। इसमें जो लोग हेल्थ कॉन्शियस है और जो लहसुन प्याज नहीं खाते हैं उन्हें भी यह बर्गर काफी पसंद आएगा।