प्रकृति की गोद में गुणकारी औषधियों खान है। ये औषधियां ऐसी हैं कि चमत्कारी प्रभाव से रोग को ठीक करती है।
Medicinal Plant Hurhur : प्रकृति की गोद में गुणकारी औषधियों खान है। ये औषधियां ऐसी हैं कि चमत्कारी प्रभाव से रोग को ठीक करती है। हुरहुर, ऐसा ही पौधा है जिसे औषधियों की श्रेणी में रखा गया है। मानसून के मौसम में ये पौधा घरों, मैदानी इलाकों, खेत खलिहानों और जंगलों में देखा जाता है। कहीं कहीं इसे इस पौधे को हुलहुल और सूर्य भक्त के नाम से भी जाना जाता है। हुरहुर की पत्तियों के रस की चार बूंद कान में डालने से कान के दर्द से तुरंत आराम मिलता है।
यह पौधा डेढ़ फुट से लेकर ढाई फुट तक ऊंचा होता है। यह पौधा नीचे से एक डंडी में सीधा बढ़कर ऊपर झूमर के समान अनेक शाखाओं में फैल जाता है। इसके सारे पौधे पर सफेद रंग का चिकना रूआ होता हैं। इसके पत्तों में एक प्रकार की हींग के समान गंध आती है। वहीं इसके फूल पीले रंग के होते हैं। इसकी फलियां आधे से लेकर लगभग 4 इंच तक लंबी होती है।
आयुर्वेदीय गुण
यह श्वास, कास, अरुचि, ज्वर, विस्फोट, कुष्ठ, प्रमेह, योनिरोग, मूत्रकृच्छ्र, शोफ, कृमि, शूल, रक्तपित्त, कृमिरोग तथा पाण्डु नाशक होती है। इसके बीज उष्ण वीर्य, जठराग्नि दीपक, गुल्म, अनाह, आमदोष, शूल, कफहर तथा वात ज्वर शामक होते हैं। यह खून को बढ़ाती है और कानों के रोग और कफ रोगों को दूर करती है।