1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एमपी में 16वें वित्त आयोग के साथ निकायों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

एमपी में 16वें वित्त आयोग के साथ निकायों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

16वें केंद्रीय वित्त आयोग के सा‍थ ग्रामीण, स्थानीय निकाय, नगरीय स्थानीय निकाय और राजनीतिक दलों के विभिन्न प्रतिनिधियों के बैठक हुई। बैठक में वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगड़िया (Finance Commission Chairman Dr. Arvind Panagariya) और सदस्यों ने सभी से चर्चा की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल : 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के सा‍थ ग्रामीण, स्थानीय निकाय, नगरीय स्थानीय निकाय और राजनीतिक दलों के विभिन्न प्रतिनिधियों के बैठक हुई। बैठक में वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगड़िया (Finance Commission Chairman Dr. Arvind Panagariya) और सदस्यों ने सभी से चर्चा की। ग्रामीण स्थानीय निकायों, नगरीय निकायों के जन-प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आयोग के समक्ष अपने विचार और सुझाव भी रखे।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

बैठक में प्रदेश की नगरीय निकायों के प्रतिनिधि के रूप में चार नगर निगम के महापौर, इंदौर के महापौर  पुष्यमित्र भार्गव (Indore Mayor Pushyamitra Bhargav), सतना के महापौर योगेश ताम्रकार (Satna Mayor Yogesh Tamrakar), खंडवा की महापौर अमृता यादव (Khandwa Mayor Amrita Yadav) तथा भोपाल की महापौर मालती राय (Bhopal Mayor Malti Rai) एवं 11 अन्य नगर पालिका तथा नगर परिषद के अध्यक्ष बैठक में उपस्थित हुए।

प्रदेश के नगरीय निकायों को दिए जा रहे अनुदान में चुकी मध्यप्रदेश में देश की सबसे अधिक जनजातीय जनसंख्या निवास करती है इसलिए उसे संज्ञान में रखकर अनुदान जारी करना और शहरीकरण में जनता को सेवा प्रदाय में तकनीकी उपयोग किए जाने को प्रेरित करने हेतु पृथक से अनुदान जारी किए जाने का अनुरोध किया गया।

भोपाल : मध्यप्रदेश से अक्षय की रिपोर्ट

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...