French actor Michel Blanc Dies of Heart Attack: अपनी जबर्दस्त एक्टिंग और डायलॉग्स से लोगों का दिल जीतने वाले फ्रेंच एक्टर मिशेल ब्लैंक अब नहीं रहे। 72 की उम्र में मिशेल की हार्ट-अटैक से मौत हो गयी है। एएफपी के अनुसार, हार्टअटैक के बाद मिशेल को पार्शियन अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
French actor Michel Blanc Dies of Heart Attack: अपनी जबर्दस्त एक्टिंग और डायलॉग्स से लोगों का दिल जीतने वाले फ्रेंच एक्टर मिशेल ब्लैंक अब नहीं रहे। 72 साल की उम्र में मिशेल की हार्ट-अटैक से मौत हो गयी है। एएफपी के अनुसार, हार्टअटैक के बाद मिशेल को पार्शियन अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिशेल ब्लैंक के निधन पर फ्रांस के फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने श्रद्धांजली दी है। मैक्रों ने एक्स पोस्ट में लिखा, “उसने हमे हंसाया और इतना हंसाया कि हम हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। फ्रेंच सिनेमा के एक प्रेरणादायक व्यक्ति रहे मिशेल ब्लैंक अब हमें छोड़कर जा चुके हैं। मेरी प्रार्थना उनके परिवार के साथ है।” मिशेल को 1978 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘पैट्रिस लैकोंट’ ने एक बड़ी पहचान दिलाई। जिसमें उन्होंने जीन क्लॉड ड्यूज का किरदार निभाया था।
16 अप्रैल, 1952 में जन्में मिशेल ने 1989 की क्राइम थ्रिलर मूवी मॉनशियर हायर में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर सीजर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, जोकि फ्रांस का राष्ट्रीय पुरस्कार है। इसके अलावा मिशेल को ‘एक्सरसाइज डी इटाट’ फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का सीजर अवॉर्ड मिला था।