HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Mike Tyson vs Jake Paul Fight : बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन को 27 वर्षीय जेक पॉल ने हराया , जीते ₹338 करोड़

Mike Tyson vs Jake Paul Fight : बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन को 27 वर्षीय जेक पॉल ने हराया , जीते ₹338 करोड़

दुनिया के महानतम बॉक्सरों में शामिल 58 वर्षीय बॉक्सिंग लेजेंड माइक टायसन को 27 साल बॉक्सर जेक पॉल ने ऐतिहासिक मुकाबले में हरा दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mike Tyson vs Jake Paul Fight : दुनिया के महानतम बॉक्सरों में शामिल 58 वर्षीय बॉक्सिंग लेजेंड माइक टायसन को 27 साल बॉक्सर जेक पॉल ने ऐतिहासिक मुकाबले में हरा दिया है।  पॉल ने टायसन के शरीर और चेहरे पर कई जबरदस्त पंच मारे और मुकाबले को 80-72, 79-73, 79-73 से अपने नाम कर लिया। हालांकि, अंत में पॉल ने टायसन के सामने झुककर उन्हें सम्मान दिया।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 वर्षीय जेक को जीत के लिए $40 मिलियन (करीब ₹338 करोड़) की पुरस्कार राशि मिली है। गौरतलब है कि 19 साल से अधिक समय में यह टायसन की पहली प्रो बॉक्सिंग फाइट थी।

पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?

अर्लिंग्टन के एटी एंड टी स्टेडियम में आठ राउंड का मुकाबला, जिसमें लगभग 70,000 दर्शकों की भीड़ थी और दुनिया भर में लाखों लोग इसे देख रहे थे, 27 वर्षीय पॉल ने 58 वर्षीय टायसन को आसानी से हरा दिया।

माइक टायसन को हराने के बाद जेक पॉल ने कहा कि ये मुकाबला उनके लिए काफी मुश्किल था। उन्होंने जैसा सोचा था बिल्कुल वैसी ही टक्कर मिली। उन्होंने टायसन को महान बॉक्सर और इस खेल का वह एक आइकन और लीजेंड बताया। पॉल ने आगे कहा कि उन्हें डर था कि वह नॉकआउट ना हो जाएं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...