अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मिल्कीपुर में पांच फरवरी को वोटिंग होनी है। इससे पहले नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बुधवार को सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
Milkipur by-election: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मिल्कीपुर में पांच फरवरी को वोटिंग होनी है। इससे पहले नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बुधवार को सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
नामांकन दाखिल करने से पहले अजीत प्रसाद पिता अवधेश प्रसाद के साथ गुप्तारघाट स्थित पंचमुखी शिव मंदिर व सहादतगंज स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किए। इस दौरान अजीत प्रसाद ने शिवलिंग का अभिषेक किया और नामांकन के लिए रवाना हो गए। उनके साथ पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय भी मौजूद रहे।
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए अजीत प्रसाद ने कहा, सपा उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। ये चुनाव बाहरी और घर के प्रत्याशी के बीच होने जा रहा है। मैं यहां पर रहता हूं और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान बाहर के हैं। जनता हमारे साथ है और इन चुनाव में सपा बड़ी जीत दर्ज करेगी। साथ ही कहा, हमने सरयू मैया का आशीर्वाद लिया है। हनुमान जी का आशीर्वाद लिया है और भगवान शिव का भी अभिषेक किया है। सपा इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है।
बता दें कि, मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग की है। इसके साथ ही चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को आएंगे। वहीं, मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने चंद्रभाव पासवान को प्रत्याशी बनाया है।