1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Milkipur by-election: भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने दाखिल किया नामांकन, मौजूद रहे पार्टी के दिग्गज नेता

Milkipur by-election: भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने दाखिल किया नामांकन, मौजूद रहे पार्टी के दिग्गज नेता

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मिल्कीपुर उपचुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश सरकार के मंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Milkipur by-election: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मिल्कीपुर उपचुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश सरकार के मंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अ​भिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट

वहीं, इस दौरान यूपी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि, सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए यहां पर कमल खिलेगा। इस दौरान सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ये संविधान के मुद्दे पर एक्सपोज हो चुकी हैं। इन लोगों ने हमेशा ही कानून और संविधान का उल्लंघन किया है। कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपा। यह दुर्भाग्य है कि जिस कांग्रेस ने मुलायम सिंह यादव को जेल में डाला सपा उन्हीं का समर्थन कर रही है। ये लोग अब अफवाह पैदा कर रहे हैं अफवाह एक बार चलती है बार-बार नहीं चलती है। ये लोग आम जनता के हकों पर डाका डालते रहे हैं। सरकारी खजानों पर डाका डाला अब जनता इनके झांसे में नहीं आएगी।

बता दें कि, इससे एक दिन पहले सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया था। अब सपा और भाजपा के प्रत्याशियों ने यहां से नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही अब चुनाव प्रचार तेज हो गया। उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे आठ फरवरी को आयेंगे।

 

पढ़ें :- अम्मान में हुआ गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, तीन देशों की यात्रा पर है पीएम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...