मीरा रोड में 32 वर्षीय सरस्वती नाम की युवती की हत्या और उसके शव के टुकड़े करके कुकर में उबालने की घटना ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है। इस मामले में आरोपी और मृतका के लिव इन पार्टनर रहे 56 वर्षीय मनोज साने ने पूछताछ के दौरान दावा किया है कि वह मृतका सरस्वती को अपनी बेटी की तरह मानता था और उसने हत्या नहीं की है।
मुंबई। मीरा रोड में 32 वर्षीय सरस्वती नाम की युवती की हत्या और उसके शव के टुकड़े करके कुकर में उबालने की घटना ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है। इस मामले में आरोपी और मृतका के लिव इन पार्टनर रहे 56 वर्षीय मनोज साने ने पूछताछ के दौरान दावा किया है कि वह मृतका सरस्वती को अपनी बेटी की तरह मानता था और उसने हत्या नहीं की है।
मनोज साने ने पुलिस को बताया कि वह एचआईवी पॉज़िटिव है और मृतका के साथ उसके शारीरिक संबंध नहीं थे। उसका दावा है कि काफी समय पहले एक दुर्घटना के चलते उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इसी दौरान शायद उसे एचआईवी संक्रमित सुई लगाई गई या संक्रमित खून चढ़ाया गया। जब 2008 में उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे पता चला कि वह एचआईवी पॉज़िटिव है।
आरोपी ने दावा किया कि सरस्वती को वह अपनी बेटी की तरह रखता था और उसको लेकर काफी संवेदनशील था। उसने सरस्वती को नहीं मारा, बल्कि मृतका ने आत्महत्या की है। उसे सरस्वती के किसी के साथ अफेयर का शक था जिस वजह से कई बार उसने सरस्वती को डांटा भी। वह मृतका को दसवीं की परीक्षा दिलाना चाहता था इसलिए उसे पढ़ाता भी था।
बता दें कि पुलिस को घटना स्थल से एक बोर्ड भी मिला है। हालांकि पुलिस को यह बात अभी भी खटक रही है कि मनोज के पास से इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का सर्टिफिकेट था और इतना ज्यादा पढ़े-लिखे होने के बावजूद वह राशन की दुकान पर काम क्यों कर रहा था? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।