HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विधायक नौतनवा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं महिला अस्पताल का किया निरीक्षण

विधायक नौतनवा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं महिला अस्पताल का किया निरीक्षण

विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं महिला अस्पताल का किया निरीक्षण

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सीएमओ डॉ. नीना वर्मा को साथ कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। विधायक ने महिला अस्पताल को 30 बेड एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अतिरिक्त पांच बेड और बढ़ाने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द 100 बेड का अस्पताल संचालित किए जाने कैरियर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- Strange case: कौशांबी में अजब गजब मामला, मुर्गे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचा युवक

कस्बे का मुख्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काफी जर्जर हालत से गुजर रहा है। इसको लेकर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर जीर्णोद्धार की मांग की थी। विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अस्पताल काफी जर्जर हालत में है। स्वास्थ्य मंत्री से अस्पताल के कायाकल्प की मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि आज सीएमओ के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। उन्हें अस्पताल को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस कर भवन को सुसज्जित के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बेड एवं महिला अस्पताल को 30 बेड के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अतिरिक्त 5 बेड में परिवर्तित कर संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...