कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि, कंटीले तार, ड्रोन से आंसू गैस, कीले और बंदूक़ें...सबका है इंतज़ाम, तानाशाही मोदी सरकार ने किसानों की आवाज़ पर जो लगानी है लगाम! याद है ना “आंदोलनजीवी” व “परजीवी” कहकर किया था बदनाम, और 750 किसानों की ली थी जान?
नई दिल्ली। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से निकले हजारों किसानों का जत्था हरियाणा के शंभू बॉर्डर पहुंच गया है। इस बीच भारी संख्या में तैनात हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं। इसके चलते हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। वहीं, अब किसानों के इस आदोंलन को लेकर सियासी सरगर्मी भी बढ़ गयी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, हमारा किसान आंदोलन को पूरा समर्थन है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि, कंटीले तार, ड्रोन से आंसू गैस, कीले और बंदूक़ें…सबका है इंतज़ाम, तानाशाही मोदी सरकार ने किसानों की आवाज़ पर जो लगानी है लगाम! याद है ना “आंदोलनजीवी” व “परजीवी” कहकर किया था बदनाम, और 750 किसानों की ली थी जान?
इसके साथ ही उन्होनें कहा, 10 सालों में मोदी सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए गए अपने तीन वादे तोड़े हैं, जिसमें 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी, स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक़ इनपुट कॉस्ट $ 50 प्रतिशत एमएसपी लागू करना और एमएसपी को क़ानूनी दर्जा देना शामिल है। इसके साथ ही कहा, अब समय आ गया है 62 करोड़ किसानों की आवाज़ उठाने का। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आज कांग्रेस पार्टी “किसान न्याय” की आवाज़ उठाएगी। हमारा किसान आंदोलन को पूरा समर्थन है। न डरेंगे, न झुकेंगे!