1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. चीनी दुस्साहस पर मोदी सरकार का सख्त रुख, बोला-‘अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा’

चीनी दुस्साहस पर मोदी सरकार का सख्त रुख, बोला-‘अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा’

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के इलाकों का नामकरण कर चीन ने दुस्साहस किया है। ड्रैगन की इस पर भारत ने सख्त रुख अपनाया है। साथ ही चीन को फटकार लगाते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि उसे ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए। ऐसी करतूतों से सच्चाई नहीं बदलने वाली है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के इलाकों का नामकरण कर चीन ने दुस्साहस किया है। ड्रैगन की इस पर भारत ने सख्त रुख अपनाया है। साथ ही चीन को फटकार लगाते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि उसे ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए। ऐसी करतूतों से सच्चाई नहीं बदलने वाली है।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा,कि हमने देखा है कि चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में कुछ स्थानों के नामकरण के अपने फर्जी और बेतुके प्रयासों में लगा हुआ है। अपने सैद्धांतिक रुख को ध्यान में रखते हुए हम इस तरह के प्रयासों को साफ तौर पर खारिज करते हैं। जबरन नाम बदलने से इस निर्विवाद वास्तविकता को नहीं बदलेगा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा।’

भारत ने दी यह प्रतिक्रिया

चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)  में कुछ स्थानों के लिए चीनी नामों की घोषणा करने के जवाब में आई है, जिसे पड़ोसी देश तिब्बत का दक्षिणी भाग होने का दावा करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal) इस मुद्दे पर मीडिया के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि चीन के इस हथकंडे से सच्चाई नहीं बदल जाएगी कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)  हमेशा से भारत का अंग है और रहेगा।

‘मैं आपके घर का नाम बदल दूं, तो क्या यह मेरा हो जाएगा?’

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने भी कहा था कि अगर आज मैं आपके घर का नाम बदल दूं, तो क्या यह मेरा हो जाएगा? अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)  भारत का एक राज्य था, है और हमेशा रहेगा। नाम बदलने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि हमने इसे सही ढंग से ऐसे हथकंडों को निरर्थक करार दिया है। बार-बार ऐसा करने से भी यह निरर्थक ही रहेगा है। इसलिए मैं बहुत स्पष्ट होना चाहता हूं। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)  भारत था, है और हमेशा रहेगा। विदेश मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया था कि मुझे उम्मीद है कि मैं इसे इतनी स्पष्टता से कह रहा हूं कि न केवल देश में, बल्कि देश से बाहर भी लोगों को यह संदेश बहुत स्पष्ट रूप से मिल जाएगा।

भारत ने  निराधार तर्कों को दृढ़ता से किया खारिज

भारत ने बार-बार चीन द्वारा भारतीय क्षेत्रों का नाम बदलने के निराधार तर्कों को दृढ़ता से खारिज किया है। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)  भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा।

चीन पहले भी करता रहा है ऐसी हिमाकत

पिछले साल अप्रैल में भी जब बीजिंग ने अरुणाचल प्रदेश में 30 स्थानों के चीनी नामों की सूची जारी की थी, तब भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने 2017 में जांगनान में छह स्थानों के नामों की पहली सूची जारी की थी। इसके बाद 2021 में 15 स्थानों की दूसरी सूची जारी की गई। फिर 2023 में 11 स्थानों के नामों वाली एक और सूची जारी की गई। हालांकि, भारत न ऐसे हथकंडों को सिरे नकार दिया था और कहा था कि इससे हकीकत नहीं बदलने वाली।

पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट

चीन की ओर से उकसावे वाली कार्रवाई

चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)  में स्थानों के नामों की नई सूची ऐसे समय जारी की गई है, जब दोनों देशों की ओर से पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध से प्रभावित संबंधों को सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लगभग पांच साल के अंतराल के बाद भारत और चीन ने पिछले महीने कैलाश मानसरोवर यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra)  को फिर से शुरू करने पर सहमत हुए थे। कैलाश मानसरोवर यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra) को 2020 में कोरोना महामारी और उसके बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैन्य गतिरोध के कारण निलंबित कर दिया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...