टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ अनबन के बाद अलग रह रहीं हसीन जहां (Hasin Jahan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। काफी यूजर्स उनको फॉलो करते हैं और उनके पोस्ट के नीच कमेन्ट करके सपोर्ट भी दिखाते हैं। हसीन जहां (Hasin Jahan) ने एक बार फिर से नया पोस्ट डाला है।
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ अनबन के बाद अलग रह रहीं हसीन जहां (Hasin Jahan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। काफी यूजर्स उनको फॉलो करते हैं और उनके पोस्ट के नीच कमेन्ट करके सपोर्ट भी दिखाते हैं। हसीन जहां (Hasin Jahan) ने एक बार फिर से नया पोस्ट डाला है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने मजहब के ऊपर व्यंग्य करने वाला एक पोस्ट डाला था। इस बार उनके नए पोस्ट में खूबसूरती झलक रही है। यह एक सुंदर फोटो है और इसमें हसीन जहां (Hasin Jahan) ने मजेदार कैप्शन भी दिया है। फैन्स ने भी उनके इस फोटो को ख़ासा पसंद किया है।
हसीन जहां (Hasin Jahan) ने साड़ी पहनकर फोटो पोस्ट किया है। उसमें खुद को रानी बताया है। उन्होंने लिखा कि रानी को उसके रवैये से जाना जाता है। इसके बाद पोस्ट के नीचे कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ फैन्स मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वाले थे। उन्होंने हसीन जहां (Hasin Jahan) को कोसना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे थे। एक ने तो उनको शादी तक का ऑफ़र दे डाला। हसीन जहां (Hasin Jahan) ने लिख दिया कि मैं रानी तो क्या आपको राकुमारी बनाकर रखूंगा। बस एक बार शादी तो कर लो। उनके अलावा कई फैन्स ऐसे भी थे जिन्होंने उनको सच में रानी बताया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video- युजवेंद्र चहल-धनश्री का इस लड़की की वजह से हो रहा तलाक? क्रिकेटर ने कैमरा देख छुपाया चेहरा
हसीन जहां (Hasin Jahan) अपनी बेटी के साथ रहती हैं। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से शादी करने से पहले वह मैरिड थीं। दूसरी बार शादी मोहम्मद शमी से हुई थी। वहां भी वह खुश नहीं रहीं। शमी और उनके परिवर के ऊपर उन्होंने केस कर दिया था, जो आज भी चल रहा है।
शमी की तरफ से हर महीने हसीन जहां (Hasin Jahan) को पैसे भी मिलते हैं। कोर्ट आदेश पर गुजारा भत्ता शमी की तरफ से दिया जाता है। 50 हजार रुपये हसीन जहां (Hasin Jahan) को मिलता है। इसके अलावा 80 हजार हर महीने शमी की बच्ची के भरण-पोषण के लिए भी हर माह दिया जाता है। इस तरह 1 लाख 30 हजार रुपये शमी देते हैं।