सनातन धर्म में एकादशी व्रत की विशेष महिमा बतायी गई है। शास्त्रों के अनुसार, मोक्षदा एकादशी का व्रत रखने पर जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Mokshada Ekadashi : सनातन धर्म में एकादशी व्रत की विशेष महिमा बतायी गई है। शास्त्रों के अनुसार, मोक्षदा एकादशी का व्रत रखने पर जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार, मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर मनाई जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। आइए जानते हैं मोक्षदा एकादशी की शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व आदि।
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल मोक्षदा एकादशी 22 और 23 दिसंबर को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, मोक्षदा एकादशी की शुरुआत 22 दिसंबर 2023 को सुबह में 8 बजकर 16 मिनट से हो रही है और समाप्ति 23 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 11 मिनट तक होगी।
1.मोक्षदा एकादशी के दिन कामधेनु गाय घर लाना माना जाता है शुभ। कहते हैं इस गाय की मूर्ति की पूजा करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है।
2.सफेद हाथी (White Elephant) की प्रतिमा भी घर लाई जा सकती है। कहते हैं सफेद हाथी भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का प्रिय होता है।
3.मान्यता है कि जो जातक मोक्षदा एकादशी के व्रत को रखता है उसके जाने-अनजाने में किया गया पाप नष्ट हो जाता है।